facebookmetapixel
तेजी से गिरा Smallcap स्टॉक अब दे सकता है तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; कहा- ₹400 तक जाएगा भावNew UPI Rules: 3 नवंबर से UPI पेमेंट में आएगा बड़ा बदलाव, NPCI ने जारी किए नए नियमग्रे मार्केट में तहलका मचा रहा ये IPO, सब्सक्राइब करने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज की सलाहHUL Q2 Results FY26: हिंदुस्तान यूनिलीवर अक्टूबर में इस तारीख को जारी करेगा तिमाही नतीजे, डिविडेंड पर भी होगा फैसलाPMI Data: सितंबर में भारत का फ्लैश पीएमआई 61.9 पर, वृद्धि की रफ्तार में थोड़ी मंदी1 साल के लिए स्टॉक में करना है निवेश? Motilal Oswal ने इन 5 शेयरों को बनाया फंडामेंटल पिकEPF balance transfer: बीमारी, शादी या पढ़ाई के लिए PF क्लेम हुआ सुपर फास्ट, ऐसे ट्रांसफर करें पैसाEuro Pratik Sales IPO की कमजोर बाजार में मजबूत एंट्री, 10% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरAnand Rathi Share IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, GMP दे रहा पॉजिटिव इशारा; सब्सक्राइब करने पर मिलेगा मुनाफा?Tata Stock पहली बार करने जा रहा स्टॉक स्प्लिट, अक्टूबर में है रिकॉर्ड डेट, चेक करें डिटेल्स

‘मशीनी व्यवहार, शिकायतों के लिए जिम्मेदार’: RBI डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जानकीरमण

कर्मचारियों में सहानुभूति का भाव नहीं होने के कारण बैंकों खास तौर पर डिजिटल बैंकिंग में ग्राहकों की शिकायतें बढ़ रही हैं।

Last Updated- July 22, 2025 | 11:18 PM IST
Reserve Bank of India

भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जानकीरमण ने कहा है कि कर्मचारियों में सहानुभूति का भाव नहीं होने के कारण बैंकों खास तौर पर डिजिटल बैंकिंग में ग्राहकों की शिकायतें बढ़ रही हैं। पुणे में नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंक मैनेजमेंट में 12 जुलाई को मुख्य भाषण देते हुए स्वामीनाथन ने कहा कि बैंकरों को करुणा के साथ काम करना चाहिए। ग्राहक सिर्फ ‘राजा’ नहीं, बैंकिंग प्रणाली में भरोसे की बुनियाद भी है।

स्वामीनाथन का भाषण रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर मंगलवार को अपलोड किया गया। इसमें उन्होंने यह भी कहा कि दोषपूर्ण उत्पादों या सेवाओं के कारण शिकायतें नहीं बढ़ीं बल्कि इनमें इजाफा ग्राहक सेवा के प्रति निजी जुड़ाव नहीं होने और मशीनी नजरिया अपनाने से हुआ है। स्वामीनाथन ने कहा, ‘बैंकिंग प्रणाली में स्वचालन प्रक्रिया तो बढ़ रही है लेकिन स्वामित्व अथवा जिम्मेदारी का भाव कम हो रहा है।’

उन्होंने कहा कि बैंकिंग प्रणाली में आम तौर पर पहले से लिखे ईमेल के जरिये जवाब दिया जाता है। ग्राहक हेल्पलाइन के जरिये बात करना चाहे तो वहां भी जटिलता खत्म ही नहीं होती। उन्होंने कहा, ‘भरोसा इस तरह नहीं कमाया जाता और व्यवस्था भी ऐसी नहीं रहनी चाहिए। कोई बुजुर्ग एटीएम ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है। उधार लेने वाला ग्रामीण डिजिटल तरीके से कर्ज चुकाना नहीं जानता। छोटे कारोबारी को यूपीयआई रिफंड की चिंता रहती है। यह सेवा की नहीं भरोसे की बात है।’

स्वामीनाथन ने जोर देते हुए कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में सफलता के लिए चुनौतियों से तुरंत निपटने और दीर्घकालिक जिम्मेदारियां उठाने की क्षमता होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘तेज होना काफी नहीं है; आपको फुर्तीला एवं सहनशील भी होना चाहिए। फुर्ती आपको सामने आने वाली दिक्कतों से बचने में मदद करती है। सहनशक्ति आपको लक्ष्य के लिए डटे रहने में मदद करती है। आपको दोनों की जरूरत होगी।’ उन्होंने समझाया कि केवल धन संभालने को बैंकिंग नहीं कहते बल्कि यह भरोसे को संभालना है। डिप्टी गवर्नर ने स्पष्ट कहा, ‘आपके निर्णय व्यक्तियों, परिवारों, व्यवसायों और समुदायों को प्रभावित करेंगे। आप वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण, ऋण वृद्धि और आर्थिक स्थिरता में भूमिका निभाएंगे। यह कोई छोटी जिम्मेदारी नहीं है।’

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय बैंकिंग का भविष्य नीतियों और प्रणालियों के जरिये ही तय नहीं होगा बल्कि खुद को ढालने की क्षमता, दूरदर्शिता, लचीलापन और सहानुभूति भी इसमें शामिल होगी। उन्होंने कहा, ‘बेहतर बैंकर बनने के लिए वास्तव में आपको अपने ज्ञान के साथ निर्णय लेना, कानून के साथ परंपरा को लेकर चलना एवं सिद्धांत के साथ अपने कर्म का तालमेल बनाना सीखना होगा।’

टाइटैनिक का जिक्र करते हुए स्वामीनाथन ने कहा कि जहाज इसलिए नहीं डूबा कि आइसबर्ग नहीं दिखा था बल्कि इसलिए डूबा क्योंकि वह देर से देखा गया था। उन्होंने साइबर हमलों, फिशिंग और डीपफेक जैसे खतरों के बीच हालात को समझना सीखने का सुझाव दिया और कहा, ‘आम जिंदगी की तरह बैंकिंग में भी हमेशा सबसे बड़ा या सबसे उन्नत सिस्टम ही सफलता नहीं दिलाता, बल्कि सतर्कता और हालात को समय रहते ठीक करने से कामयाबी मिलती है।

First Published - July 22, 2025 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट