निजी क्षेत्र के कोटक बैंक ने आज अपने तिमाही परिणामों की घोषणा की। बैंक को इस तिमाही में 240 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ जो पिछले वित्तीय वर्ष की मार्च तिमाही की तुलना में 41 फीसदी ज्यादा है।
बैंक को वित्तीय वर्ष 2007 की तिमाही में 41 फीसदी का नेट प्रॉफिट हुआ था। बैंक के कुल आय में भी बढ़ोत्तरी हुई और यह 1,863 करोड़ रुपए पहुंच गया। बैंक बोर्ड ने दस रुपए की फेस वैल्यू पर 0.75 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है।
चौथी तिमाही के लिए बैंक का कर देयता के बाद लाभ 86 फीसदी बढ़कर 69 करोड़ रुपए हो गया। बैंक की इस समय देश भर में 109 स्थानों पर 178 शाखाएं हैं। वित्तीय वर्ष 2009 में बैंक का 100 और नई शाखाएं खोलने का विचार है। मौजूदा बाजार मूल्य 749 रुपए पर कोटक बैंक केशेयर का कारोबार 4.27 फीसदी नीचे रहा।