facebookmetapixel
ऑल टाइम हाई पर दिग्गज Auto Stock, ब्रोकरेज ने अब अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 17% और दौड़ेगाAtlanta Electricals IPO GMP: ₹135 हुआ ग्रे मार्केट प्रीमियम; पहले दिन ही 4 गुना सब्सक्रिप्शन; क्या करें निवेशक?नए H-1B वीजा शुल्क से हर महीने जा सकती हैं 5,500 नौकरियां, भारतीयों पर होगा ज्यादा असर: जेपी मॉर्गनUAE Visa Ban: यूएई ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश समेत 9 देशों के लिए वीजा आवेदन बंद किया2015 में Infosys बन सकता था AI लीडर! सिक्का-मूर्ति मतभेद ने रोका; जानें पूरा मामलाExplainer: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, जानिए क्यों परेशान हैं भारत के लाखों निवेशक और IT कंपनियांGanesh Consumer IPO GMP: ग्रे मार्केट में कम हुई हलचल, अप्लाई करने का आखिरी मौका; करें सब्सक्राइब?गिरावट के मुहाने पर खड़े हैं ये 5 FMCG Stock; टेक्निकल चार्ट दिखा रहा खतरे की घंटी; आपके पास तो नहीं ?Gold-Silver Price Today: ऑल टाइम हाई के बाद सोना-चांदी की चमक फीकी; अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरावटUPS में मिलेगी NPS जैसी टैक्स छूट, रिटायरमेंट पेंशन भी अब टैक्स-फ्रेंडली; सरकार ने जारी किए FAQs

दीपावली और नवरात्र के मौके पर ICICI, HDFC, SBI और Axis Bank ने लॉन्च किए फेस्टिव लोन ऑफर

त्योहारों के मौसम में बैंकों और एनबीएफसी ने व्यक्तिगत, वाहन और हाउसिंग लोन पर EMI, कैशबैक और डिस्काउंट सहित आकर्षक पेशकश शुरू की है।

Last Updated- September 24, 2025 | 7:54 AM IST
Loan
Representative Image

त्योहारों का मौसम शुरू होने पर गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और बैंकों ने कर्ज की मांग बढ़ाने के लिए कई तरह की पेशकश शुरू की है, जो इस वित्त वर्ष 2026 में अब तक सुस्त रही है।

ऋणदाता कई तरह के लाभ मुहैया करा रहे हैं। इसमें व्यक्तिगत ऋण, आवास ऋण और वाहन ऋण पर कम ब्याज दर के साथ शून्य प्रॉसेसिंग शुल्क, पुनर्भुगतान की बढ़ी अवधि और पहले से मंजूर ऋण की सीमा शामिल है।

इसके साथ ही तमाम कर्जदाता  खुदरा कारोबारियों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों के साथ साझेदारी कर रहे हैं, जिससे इंस्टैंट ईएमआई विकल्प, कैशबैक डील और खरीद पर त्योहारी छूट जैसी पेशकश कर सकें। आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक जैसे बैंकों ने त्योहारी पेशकश लागू कर दी है। आईसीआईसीआई बैंक इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, फैशन,यात्रा, ग्रोसरी, ऑनलाइन शॉपिंग, फर्नीचर, होम डेकोर और डाइनिंग सहित तमाम श्रेणियों में छूट और कैशबैक की पेशकश कर रहा है।

एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड और सीएमओ, हेड- डायरेक्ट टू कंज्यूमर प्रोडक्ट्स रवि संतनम ने कहा, ‘ओणम से दीपावली तक हाइपरलोकल एक्टिवेशन के साथ विभिन्न चरणों फेस्टिव ट्रीट्स को लागू करके हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऑफर न केवल आकर्षक हों, बल्कि स्थानीय समुदायों के लिए भी प्रासंगिक हों।’ऐक्सिस बैंक ने ‘दिल से ओपन सेलीब्रेशन’ की पेशकश की है। इसमें डिस्काउंट, कैशबैक, रिवॉर्ड और एक्सक्लूसिव डील शामिल है। यह नवरात्र, दीपावली और क्रिसमस जैसे खास मौकों के लिए है। ग्राहक ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्डों व अन्य प्रोडक्ट्स पर ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, क्विक शॉपिंग और ट्रैवल पर छूट प्राप्त कर सकते हैं। एमेजॉन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के लिए  एसबीआई  क्रेडिट कार्डों पर 10 प्रतिशत तत्काल छूट की पेशकश के साथ महंगे मोबाइलों के लेनदेन पर अतिरिक्त छूट की पेशकश कर रहा है।  वहीं एनबीएपसी खासकर वाहन ऋण को लक्ष्य बना रहे हैं और शुरुआती स्र के दोपहिया वाहनों पर जीएसटी में कमी के बाद दोपहिया ऋण पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। इसके अलावा  दशहरा और दीपावली के पहले छोटे और मझोले शहरों पर इनकी नजर है।

महिंद्रा फाइनैंस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें लगातार मांग देखने को मिल रही है और जीएसटी को तर्कसंगत बनाने से हमें सभी प्रमुख क्षेत्रों में ऋण की मांग में वृद्धि की उम्मीद है। दोपहिया, तिपहिया, यात्री वाहन और ट्रैक्टर जैसे वाहन क्षेत्र में सबसे ज्यादा तेजी नजर आ रही है। हम अलग-अलग क्षेत्रों/बाजारों के लिए खास त्योहारी पेशकश करेंगे।’ श्रीराम फाइनैंस गोल्ड लोन, हाउसिंग लोन और वाहन ऋण में आकर्षक योजना लाने की योजना बना रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दीपावली के समय में सामान्यतया गोल्ड लोन की मांग अधिक होती है, ऐसे में इस मांग का लाभ उठाने का लक्ष्य है।  एलऐंडटी फाइनैंस ने दोपहिया वाहनों के ग्राहकों के लिए  हाल ही में 3 त्योहारी योजनाओं की पेशकश की है। इसमें नो कॉस्ट ईएमआई, प्रॉम्प्ट पेमेंट रिबेट और ईएमआई लाइट फेस्टिव (2025 में खरीदें, 2026 में भुगतान करें) योजनाएं शामिल हैं।

First Published - September 24, 2025 | 7:54 AM IST

संबंधित पोस्ट