निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने ‘आईसीआईसीआी स्टेक’ के माध्यम से कॉर्पोरेट्स व उनके साझेदारों, डीलरों, प्रमोटरों व कर्मचारियों के लिए डिजिटल बैंकिंग सॉल्यूशन पेश किया है। ये सेवाएं देश भर की इको-सिस्टम शाखाओं में मिल सकेंगी। इस तरह की 8 शाखाएं पहले ही खोली जा चुकी हैं। यह 2020 में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए शुरू की गई इसी तरह की सेवाओं का विस्तार हैं।
बैंक का लक्ष्य कंपनियों व उनसे जुड़े सभी लोगों को तरजीही बैंकिंग साझेदार बनाना है। बैंक द्वारा15 से ज्यादा प्रमुख उद्योगों जैसे वित्तीय सेवा व आईटी/आईटीईएस, दवा, स्टील को यह कस्टमाइज्ड डिजिटल बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी।
आईसीआईसीआई बैंक की कार्यकारी निदेशक विशाखा मुलये ने कहा कि इस समय वातावरण बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धी और गतिशील है व हर उद्योग को डिजिटल बदलाव प्रभावित कर रहा है। कंपनियां इस समय बैंकिंग साझेदारों की तलाश कर रही हैं, जो पूरे इकोसिस्टम के लिए सॉल्यूशंस मुहैया करा सकें।
इस समय व्यवस्था में नकदी है और कंपनियों की ओर से कर्ज की मांग बहुत नहीं है। मुलये ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कंपनियां विश्वसनीय साझेदार की तलाश में हैं, जो प्रभावी तरीके से इकोसिस्टम को प्रबंधित करने में मददगार हो सके। यह हिस्सेदारी एसएमई और खुदरा ग्राहकों के अधिग्रहण के लिए एक माध्यम बनेगी, जो कॉर्पोरेट इकोसिस्टम में हैं। डिजिटल कवायदों के लिए आईसीआईसीआई बैंक ने 8 इकोसिस्टम शाखाएं खोली हैं, जिनमें 5 मुंबई में, 3 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हैं। इस वित्त वर्ष में 4 और शाखाएं शुरू करने की योजना है। संपूर्ण सेवाएं देने के हिसाब से यह शाखाएं पूर्ण सर्विस सेंटर होंगी, जिसमें कई तरह के काम करने वालों की टीम सेवाएं देगी।