facebookmetapixel
सेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह

HDFC Bank FD interest rates: इस तारीख से बदल जाएगी एफडी पर ब्याज दरें, जानिए नई दरें और आपका फायदा

RBI MPC Meet : RBI की MPC ने लगातार छठीं बार Repo Rate को 6.5 फीसदी पर ही बरकरार रखने का फैसला किया। जिसका असर बैंकों की ब्याज दरों पर देखना शुरू हो गया है।

Last Updated- February 09, 2024 | 8:33 PM IST
HDFC Bank Share price

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee-MPC) ने गुरुवार को लगातार छठीं बार रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर ही बरकरार रखने का फैसला किया। रीपो रेट में कोई भी बदलाव न किए जाने का असर बैंकों की ब्याज दरों में देखना शुरू हो गया है। MPC के फैसले के एक दिन बाद ही यानी 9 फरवरी को HDFC Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज दरों में बदलाव करते हुए इसे बढ़ा दिया। बैंक की तरफ से FD पर बढ़ाई गई ब्याज दर 9 फरवरी से लागू हो जाएगी।

एक निश्चित समय में पैसा डबल करने की धारणा के साथ जो लोग FD में पैसा डालते हैं, यह उनके लिए बेहतर खबर हो सकती है। क्योंकि, अगर कम जोखिम या कहें तो शून्य जोखिम वाली योजनाओं में लोग निवेश करना चाहते हैं तो FD से ज्यादा ब्याज कुछ ही योजनाओं में मिलती है जैसे- किसान विकास पत्र आदि।

इस बीच आइये जानते हैं 9 फरवरी से HDFC Bank कितने साल के टर्म को लिए निवेश करने से बैंक कितना देगा ब्याज-

अगर आप 2 करोड़ से कम रुपये का इन्वेस्टमेंट FD के जरिये करते हैं तो HDFC Bank द्वारा इंट्रेस्ट रेट की शुरुआत 3 फीसदी से हो जाती है और 7 फीसदी सालााना तक जाती है। अगर सीनीयर सिटिजन की बात की जाए तो बैंक उन्हें 0.5 फीसदी ज्यादा ब्याज देती है। इसका मतलब यह है कि उन्हें कम समय वाली FD पर 3.5 फीसदी और सबसे ज्यादा पर 7.5 फीसदी की ब्याज मिलती है।

इसके अलावा, बैंक 35 महीने की अवधि पर 7.20 फीसदी और 55 महीने की अवधि पर 7.25 फीसदी की विशेष ब्याज दर प्रदान करता है। इसमें भी सीनियर सिटिजन को 0.50 फीसदी का फायदा मिलता है।

अब आइये जानते हैं कितनी अवधि की FD पर कितना मिलेगा ब्याज…

FD के लिए अवधि ब्याज दरें (% में) सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें (% में)
7-14 दिन और 15-29 दिन 3 3.5
30-45 दिन 3.50 4
46-60 दिन 4.50 5
61-89 दिन  4.50 5
90 दिन से लेकर 6 महीने या उससे कम 4.50 5
6 महीने 1 दिन से लेकर 9 महीने या उससे कम 5.75 6.25
9 महीना 1 दिन से लेकर 1 साल या उससे कम 6 6.5
1 साल से ज्यादा और 15 महीने के बीच 6.60 7.10
15 महीने से ज्यादा और 18 महीने से कम 7.10 7.60
18 महीने से ज्यादा और 21 महीने से कम 7.25 7.75
21 महीने से लेकर 2 साल तक 7.00 7.50
2 साल 1 दिन से लेकर 2 साल 11 महीने तक 7.00 7.50
2 साल 11 महीने 1 दिन से लेकर 3 साल तक 7.00 7.50
3 साल 1 दिन से लेकर 4 साल 7 महीने तक 7.00 7.50
4 साल 7 महीने से लेकर 55 महीनों तक 7.20 7.70
4 साल 7 महीने 1 दिन से लेकर  5 साल तक 7.00 7.50
5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक 7.00  7.75

माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों में प्राइवेट और PSU सेक्टर के और भी बैंक FD पर ब्याज दरों में इजाफा करेंगे। बैंकों की वित्त वर्ष 24 की दिसंबर तिमाही के रिजल्ट्स भी जारी हो रहे हैं। इन नतीजों के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में बैंकों ने पहले के मुकाबले थोड़ा ज्यादा लोन भी दिया है और नकदी भी मजबूत बनी हुई है।

गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष ती दिसंबर तिमाही नें HDFC Bank ने सालाना आधार पर (YoY) 34 फीसदी की बढ़त के साथ 16,373 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा (net profit) दर्ज किया है।

First Published - February 9, 2024 | 4:37 PM IST

संबंधित पोस्ट