facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

HDFC-Axis Bank में कर्मचारी छोड़ने की दर घटी, जानें वजह

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक में वित्त वर्ष 2024 में नौकरी छोड़कर जाने वाले 26.9 प्रतिशत से घटकर वित्त वर्ष 2025 में 22.6 प्रतिशत रह गए।

Last Updated- July 17, 2025 | 8:51 AM IST
Bank
Representative Image

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एचडीएफसी बैंक और ऐक्सिस बैंक जैसे   निजी क्षेत्र के बड़े बैंकों में नौकरी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है। बैंकों के कर्मचारी जुड़ाव कार्यक्रमों और बेहतर प्रशिक्षण के कारण ऐसा संभव हो पाया है।

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक में वित्त वर्ष 2024 में नौकरी छोड़कर जाने वाले 26.9 प्रतिशत से घटकर वित्त वर्ष 2025 में 22.6 प्रतिशत रह गए। वहीं ऐक्सिस बैंक में यह संख्या 28.8 प्रतिशत से घटकर 25.5 प्रतिशत रह गई। महामारी के बाद वित्त वर्ष 2023 में एचडीएफसी बैंक और ऐक्सिस बैंक में नौकरी छोड़ने वालों की संख्या 34.2 प्रतिशत और 34.8 प्रतिशत थी। हालांकि बैंकों ने तभी से ऐेसे कर्मचारियों को रोकने की कोशिश शुरू कर दी थी, जिसके परिणाम मिल रहे हैं।

एचडीएफसी बैंक ने कहा कि पिछले 24 महीनों में बैंक सभी स्तरों पर, विशेष रूप से नए कर्मचारियों और महिला कर्मचारियों के नौकरी छोड़कर जाने पर  तेजी से ध्यान केंद्रित कर रहा है। बैंक ने कहा,  ‘ इसकी वजह से समीक्षाधीन वर्ष में कुल मिलाकर नौकरी छोड़ने वालों और नए कर्मचारियों और महिला कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर कम रही है।’ बैंक ने कामकाज की स्थिति ठीक करने के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम ‘नर्चर, केयर ऐंड कोलॉबरेट’नाम से कार्यक्रम शुरू किया। एचडीएफसी बैंक  में वित्त वर्ष 2025 के अंत तक कुल 214,521 कर्मचारी हैं, जिनमें से 26.1 प्रतिशत महिलाएं हैं।

एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी शशिधर जगदीशन ने वित्त वर्ष 2025 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा, ‘नौकरी छोड़ने वालों का प्रतिशत वित्त वर्ष 2024 में 26.9 प्रतिशत था, जो वित्त वर्ष 2025 में 22.6 प्रतिशत पर सिमट गया। ’

नौकरी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों की संख्या कम करने और उन्हें जमकर काम करने को प्रोत्साहित करने के लिए ऐक्सिस बैंक ने कई प्रशिक्षण पहल किए और की रिजल्ट एरिया (केआरए) के आकलन को मजबूत किया।

ऐक्सिस बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा, ‘वित्त वर्ष 2025 में हमारी प्रमुख शिक्षण पहलों में से एक नॉलेज ट्रांसफर प्रोग्राम (केटीपी) रहा है।  नए कर्मचारियों को 90 दिन के भीतर अपने पर्यवेक्षकों से जुड़ने में मदद मिली।’ वित्त वर्ष 2025 तक ऐक्सिस बैंक में 104,453 कर्मचारी थे, जिनमें से 28,910 महिलाएं हैं।

First Published - July 17, 2025 | 8:51 AM IST

संबंधित पोस्ट