facebookmetapixel
2025 में निवेशकों को लगे बड़े झटके, सोना चमका तो मिडकैप-स्मॉलकैप फिसले; 2026 में इससे बचना जरूरी!Year Ender 2025: SIP निवेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारMidcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?Share Market: लगातार 5वें दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दबाव मेंYear Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजहपर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बावजूद भारत में पर्यटन से होने वाली कमाई इतनी कम क्यों है?क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदें

आई-बैंकरों की नजर एसएमई पर

Last Updated- December 07, 2022 | 10:08 PM IST

विदेशी बैंक से जुड़े एक निवेश बैंकर मेहुल सावला केपास बहुत सी छोटी कंपनियां उनसे फंड जुटाने को लेकर सलाह लेने के लिए आती रही हैं। इस साल मार्च में उन्होंने इस्तीफा दे दिया और छोटे शहरों में छोटे और मंझोले उद्योगों की आवश्यकताओं की पूर्ति केलिए अपनी कपंनी इक्विटी सिंडीकेट की शुरूआत की।

इसी तरह घरेलू इन्वेस्टमेंट बैंक में काम कर रहे हुजेफा सितबखान ने भी इस्तीफा देकर एसएमई की ओर रूख करते हुए एक एडवायजरी फर्म इक्विटी डेट सिंडिकेशन की शुरूआत की।

हाल में ही ताजा अमेरिकी वित्तीय संकट केकारण बड़े सौदों केकारोबार को झटका लगा है और इस बात को महसूस क र रहें हैं कि फिलहाल एसएमई के कारोबार केज्यादा विकास करने की संभावना है इसमें कुछ पूंजी निवेश की जरूरत है।

अब चूंकि विदेशी बैंक  फिर से अपने कारोबार को व्यवस्थित करने की जुगत में है, अभी निवेशकों के  लिए एसएमई किसी बेहतर अवसर से कम नहीं है। थॉमस रायटर्स के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकडां के अनुसार पिछले साल के 404.9 मिलियन डॉलर कीमत के 131 डील के मुकाबले इस साल अब तक पूंजी बाजार में 105.8 मिलियन डॉलर के 55 सौदे ही अब तक हुए हैं।

डेट कैपिटल मार्केट में अब तक पिछले साल के 45.9 मिलियन डॉलर कीमत के 239 के मुकाबले अब तक 33.5 मिलियन डॉलर के 220 डील ही हो पाएं हैं। इक्विरस कैपिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अजय गर्ग ने कहा कि फर्मों को ग्रोथ कैपिटल की आवश्यकता है और विकास के परिदृश्य को देखते हुए फिलहाल इस समय प्रवर्तक वित्तीय और रणनीतिक निवेशक दोनों पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रहें हैं।


पिछले साल जुलाई में एमएपीई एडमिसी के कई बैंक कर्मी इससे अलग होकर इक्विरियस कैपिटल की शुरूआत की जो कि इन्वेस्टमेंट बैकिंग और एडवायजरी में अपनी सेवा प्रदान करती है।

रिपल वेव इक्विटी के सावला का कहना है कि बड़े कारोबारी इस क्षेत्र पर अपना ध्यान नहीं केन्द्रित करेंगे क्योंकि कारोबार की दृष्टि से यह बहुत दुखदाई हैं इसलिए कि यहां से लगभग 80 प्रतिशत का कारोबार होता है।

उन्होंने कहा कि पहले से महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रवर्तक अब वित्तीय निवेशक की तुलना में अब रणनीतिक निवेशक को ज्यादा तरजीह दे रहें है। मचर्ट बैंकिंग क्षेत्र में भी बैंकरों द्वारा अपनी एडवायजरी कंपनी खोलने की घटनाओं को लेकर चर्चित है।

यद्यपि इन कंपनियों ने अपने कार्यालयों केलिए मकान खरीदा है लेकिन इनका काम मोबाइल फोन और लैपटॉप से भी हो सकता है।

सल्वा के अनुसार इंटरनेट ने चीजों को और आसान कर दिया है क्योंकि किसी भी विदेशी बैंकों से आसानी से अब संपर्क कर समझौता किया जा सकता है। हाल में ही सल्वा ने आस्ट्रेलिया और ब्रिटेन की बैंकों के साथ सीमा पार सेवाएं प्रदान करने का समझौता किया है।

इस समय कई स्थापित आई-बैंक इस बात को महसूस कर रहें है कि इन उद्यमियों को अपने साथ कर डील को सोर्स कराना एक बेहतर तरीका है और इस समय हर एक आदमी एक दूसरे से बात कर रहा है।


 

First Published - September 25, 2008 | 9:28 PM IST

संबंधित पोस्ट