facebookmetapixel
रणनीतिक खनिज सुरक्षा पर सरकार का बड़ा दांव, महत्त्वपूर्ण खनिजों के लिए आई पहली टेलिंग पॉलिसीराज्य बॉन्ड को मिले सहारे की मांग, सरकारी बैंकों का OMO में SDL शामिल करने को RBI से आग्रहEditorial: करीब ढाई साल की सुस्ती के बाद भारतीय आईटी उद्योग में सुधार के शुरुआती संकेतभारत की रफ्तार पर IMF का भरोसा, 2026-27 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर किया 6.4%PNB Q3 Results: बैंक ने कमाया रिकॉर्ड मुनाफा, लाभ 13.1% के उछाल के साथ ₹5,000 करोड़ के पारबजट 2026 को भारत के R&D इकोसिस्टम की सबसे कमजोर कड़ी मजबूत करने पर फोकस करना चाहिए2025 में ध्वस्त हुईं भविष्यवाणियां: अर्थशास्त्री, रणनीतिकार और विदेश नीति के ‘एक्सपर्ट्स’ कैसे चूक गए? ऑफर लेटर के बाद भी नौकरी नहीं! विप्रो में 250 ग्रेजुएट्स की भर्ती लटकी, नाइट्स का गंभीर आरोपकमजोर ग्रोथ गाइडेंस से Wipro के शेयर 8% लुढ़के, ब्रोकरेज ने घटाए टारगेट प्राइसटाइगर ग्लोबल पर अदालती फैसले से ​विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों पर दबाव के आसार नहीं

‘बैंक केवाईसी ब्योरे दोबारा जांचें’

Last Updated- December 11, 2022 | 9:14 PM IST

हाल में ऑनलाइन धोखाधड़ी में चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से भारतीय रिजर्व बैंक ने वाणिज्यिक बैंकों से देश के कुछ खास जिलों में बैंक खाते खोलने के लिए निगरानी बढ़ाने और केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) ब्योरे के सत्यापन का निर्देश दिया है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि कुछ साल पहले ऑनलाइन धोखाधड़ी जामताड़ा से शुरू हुई थी, लेकिन अब यह नोएडा, गुरुग्राम, मेवात, अलवर, अहमदाबाद जैसे देश के अन्य बहुत से हिस्सों में तेजी से बढ़ी है। धोखाधड़ी के तरीके के बारे में बताते हुए बैंक अधिकारियों ने कहा कि ऐसे जालसाज सबसे पहले एक या देश के बहुत से हिस्सों में बहुत से बैंक खाते जाली या असली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके खोलते हैं। ये वे खाते होते हैं, जिनमें असली बैंक ग्राहकों को ठगने के बाद पैसा आता है।
एक बैंक अधिकारी ने खोले गए बैंक खातों की विशेषता बताते हुए कहा, ‘एक रोचक पहलू यह था कि इन जालसाजों की जन्म तिथि 1 जनवरी, 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसी लोकप्रिय तारीखें थीं। ज्यादातर खाते पहले नाम पर खोले गए हैं।’
बैंक अधिकारी ने कहा कि ये वे खाते हैं, जिनमें विभिन्न खातों से फर्जीवाड़े से निकाला गया पैसा आता है। यही वजह है कि देश के ऐसे कुछ खास जिलों के बैंक खातों के केवाईसी ब्योरे का दोबारा सत्यापन करना जरूरी है। बैंक अधिकारियों ने कहा कि यह हो सकता है कि गृह मंत्रालय को उन क्षेत्रों के बारे में जानकारी मिली हो, जहां से जालसाज काम करते हैं और नियामक को केवाईसी ब्योरों की दोबारा जांच करने की जरूरत के लिए आगाह किया हो।
सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक में वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने कहा, ‘नियामक ने कुछ ऐसे क्षेत्र बताए हैं, जहां इस तरह की चीजें हो रही हैं। इसने बैंकों से कुछ खास क्षेत्रों में ज्यादा सतर्कता, ज्यादा निगरानी, कड़ी केवाईसी सत्यापन प्रक्रिया अपनाने और ब्योरों की दोबारा जांच के लिए कहा है।’
एक अन्य वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने कहा, ‘डिजिटलीकरण, आंकड़ों की उपलब्धता बढऩे और फिनेटक में अत्यधिक वृद्धि से इस तरह के खतरे बढ़ेंगे।’ धनी लोन्स ऐंड सर्विसेज लिटिमेड में एक नई ऑनलाइन धोखाधड़ी सोमवार को सामने आई है। धनी को पहले इंडियाबुल्स कंज्यूमर फाइनैंस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह रिजर्व बैंक के पास पंजीकृत एनबीएफसी है, जो जमाएं स्वीकार नहीं कर सकती। जालसाजों ने एक ऐप से 5 लाख रुपये तक के त्वरित ऋण लेने के लिए बहुत से ग्राहकों के पैन (स्थायी खाता संख्या) इस्तेमाल की। इस राशि का एक हिस्सा एक डिजिटल कार्ड में तुरंत भेजा जाता है, जिसे ऑनलाइन लेनदेन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। फीस चुकाकर एक फिजिकल कार्ड भी हासिल किया जा सकता है, जिसका पॉइंट ऑफ सेल मशीनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

First Published - February 16, 2022 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट