facebookmetapixel
Editorial: भारत-भूटान संबंधों में नई ऊर्जा, चीन की बढ़त रोकने की रणनीतिक पहलगेहूं उत्पादों के निर्यात की अनुमति की मांग ने पकड़ी रफ्तार, उपभोक्ता मंत्रालय ने DGFT से किया अनुरोधAI बूम या पुराना बुलबुला? क्यों अमेरिकी शेयर बाजार की तेजी खतरनाक रूप से जानी-पहचानी लग रही हैGST घटने के बाद जीवन व स्वास्थ्य बीमा में तेजी, IRDAI ने कहा: लोगों में बढ़ रही है रुचिRBI ने कहा: हम आर्थिक पूंजी और मजबूत बहीखाते के सहारे सार्वजनिक नीति दायित्व निभाने में सक्षमकेंद्र ने QCO सुधारों पर दिखाई तेजी, 200 उत्पादों पर आदेश हटाने की तैयारियां से उद्योग को बड़ी राहत के संकेतअमेरिकी शुल्क तनाव के बीच RBI ने निर्यातकों को दी बड़ी राहत, निर्यात क्रेडिट 450 दिन तक बढ़ायाटाटा ग्रुप का तूफान थमा? बड़े शेयरधारक को मिली कानूनी बढ़तBihar Election Result: मैथिली ठाकुर ने रचा इतिहास, बनीं बिहार की सबसे युवा विधायकBihar Election Result: 95% स्ट्राइक रेट के सहारे बिहार में NDA की प्रचंड जीत, महागठबंधन का मजबूत मोर्चे ढहा

समिति की सिफारिशें लागू हुईं तो सुरक्षित होगी डिजिटल उधारी

Last Updated- December 11, 2022 | 11:23 PM IST

उद्योग जगत के अधिकारियों और विशेषज्ञों का कहना है कि डिजिटल उधारी पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कार्यसमूह की सिफारिशों से ग्राहकों व उधारी देने वालों दोनों के लिए ही सुरक्षित और विश्वसनीय माहौल बन सकेगा और इससे डिजिटल उधारी को और गति मिलेगी। इनसे अनुचित गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी और जिम्मेदारीपूर्ण कारोबार सुनिश्चित हो सकेगा।
इंडिया लेंड्स के मुख्य कार्याधिकारी और संस्थापक गौरव चोपड़ा ने कहा कि मानक प्रारूप में वास्तविकता की जानकारी मुहैया कराए जाने की जरूरत है, जिसमें सालाना प्रतिशत दर शामिल है। इससे उधारी लेने वालों को ज्यादा प्रतिशत दर के बारे में बेहतर सूचना मिल सकेगी।
बीते साल में डिजिटल उधारी में जोरदार बढ़ोतरी हुई है, जिससे उधारी प्लेटफॉर्म के कारोबारी गतिविधियों पर तमाम सवाल भी उठे हैं। रिजर्व बैंक की ओर से प्रस्तावित नए मानक यह सुनिश्चित करेंगे कि उधारी ऐप पर ग्राहकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी और उन्हें अनैतिक कारोबारी गतिविधि से कैसे बचाया जा सकेगा।
सिंजी के सह संस्थापक और सीईओ अंकित राता ने कहा, ‘हमारा मानना है कि अगर सिफारिशें स्वीकार की जाती हैं तो इससे न सिर्फ ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी बल्कि डेटा की निजता भी सुनिश्चित होगी और धोखाधड़ी वाले लेन देन को भी रोका जा सकेगा।’

First Published - November 21, 2021 | 11:49 PM IST

संबंधित पोस्ट