भारत के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने अपने नए मुखिया का चयन कर लिया है।
मौजूदा संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी चंदा कोचर को नया मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक बनाने की घोषणा की गई है।
बैंक के मौजूदा सीईओ के.वी. कामत अप्रैल 2009 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। बैंक ने बताया कि निदेशक बोर्ड ने चंदा कोचर को प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी नियुक्त करने का निर्णय किया है। कोचर की नियुक्ति 1 मई, 2009 से 31 मार्च, 2014 तक के लिए होगी। हालांकि नई नियुक्ति के संबंध में रिजर्व बैंक एवं शेयरधारकों की मंजूरी अभी ली जानी बाकी है।
उधर, कामत आईसीआईसीआई बैंक में सीईओ एवं प्रबंध निदेशक के पद से अगले साल 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के बाद एन.वागुल की जगह लेंगे और गैर-कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालेंगे। कामत 5 वर्षों के लिए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष होंगे।
बैंक ने कहा कि प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी के पद पर कामत का कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त हो रहा है और उन्होंने सेवानिवृत्ति की तिथि से कार्यकारी जिम्मेदारियों को छोड़ने की इच्छा व्यक्त की है।
नई जिम्मेदारियों के बारे में कोचर ने कहा कि मैं अपनी टीम के साथ काम करने को लेकर प्रतिबध्द हूं और सामने आने वाले सभी अवसरों का दोहन कर मैं बैंक को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में काम करूंगी।
कामत ने कहा कि चंदा ने बैंक द्वारा की गई सभी बड़ी पहल में अहम भूमिका अदा की है। मुझे भरोसा है कि गहरा अनुभव, बहुआयामी ज्ञान और रणनीतिक सोच से वह आईसीआईसीआई समूह को और ऊंचाई पर ले जाएंगी।