बेंगलुरु स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने बुधवार को कहा कि वह पूंजी बढ़ाने के खयाल से पहले दर्जे का बॉन्ड जारी कर 150 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है।
ये बॉन्ड निजी आधार पर वितरित किए जा रहे हैं। बैंक सूत्रों के मुताबिक, बैंक के लिए 400 करोड़ रुपये तक जुटाने की गुंजाइश है।
यह निर्गम 24 मार्च को खुला है और इसके बंद होने की तारीख 30 मार्च है।
इन बॉन्डों की रेटिंग एएए (ऋणात्मक) है और इन पर पहले 10 वर्षों तक 9 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा।