facebookmetapixel
PEL और PFL का विलय तय, रिकॉर्ड डेट को लेकर निवेशकों के लिए बड़ा अपडेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत; एशियाई बाजारों में तेजी; सोमवार को चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?Stocks To Buy Today: एनालिस्ट ने सुझाए ये 3 शेयर, जो आने वाले हफ्तों में दे सकते हैं भारी मुनाफाUpcoming IPO: इस हफ्ते रहेगा आईपीओ का जलवा! 19 SME और 12 मेनबोर्ड इश्यू खुलेंगेStocks To Watch Today: PNC Infratech, RailTel, Lupin समेत कई कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी नजरH1-B वीजा के नए नियमों से आईटी सेक्टर में घबराहट, भारतीय पेशेवरों और छात्रों में हड़कंपडीलरों के पास 5 लाख कारों का बिना बिका स्टॉक, जीएसटी नई दरों से कारें हुईं सस्तीतिरुपुर निटवियर उद्योग को अमेरिकी ऑर्डर घटने से ₹2,000 करोड़ का नुकसान, सरकार से सहायता बढ़ाने की मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड ‘ब्लूप्रिंट’ कार्यक्रम- दुर्लभ खनिजों का बने राष्ट्रीय भंडार: रक्षा सचिववेयरहाउसिंग कंपनियां बढ़ती लागत और स्थिर किराये के बीच बाहरी पूंजी पर हो रही हैं निर्भर

केनरा बैंक MD बोले: गोल्ड लोन घटा, रिटर्न कम हुआ, मगर एजुकेशन लोन में दिख रहा जबरदस्त ग्रोथ

केनरा बैंक ने न्यूनतम राशि पर शुल्क हटाया, 10 हजार करोड़ की अतिरिक्त जमा से भरपाई करेगा और नए वित्त वर्ष में 3 हजार नई भर्तियों की योजना पर काम कर रहा है।

Last Updated- July 29, 2025 | 10:37 PM IST
Shri K Satyanarayana Raju
केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी के सत्यनारायण राजू

केनरा बैंक ने न्यूनतम रकम न रखने पर लगने वाले शुल्क को माफ कर दिया है। बैंक का कहना है कि बचत खाते में 10,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त जमा से राजस्व के नुकसान की भरपाई हो जाएगी। बेंगलूरु के ऋणदाता के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी के सत्यनारायण राजू ने अनुप्रेक्षा जैन को टेलीफोन पर दिए एक साक्षात्कार में यह भी कहा कि केंद्रीय बैंक अगर आगे दर में कोई कटौती करता है तो उससे अगले 6 महीने तक रिटर्न पर दबाव पड़ेगा। संपादित अंश:

सितंबर से शुरू होने जा रही नकद आरक्षित अनुपात में 100 आधार अंक की कटौती के बीच आने वाली तिमाहियों में शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) में कितनी सुधार की उम्मीद है? 

हम एनआईएम में 5-6 आधार अंक सुधार की उम्मीद कर रहे हैं, अगर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दर में कोई नई कटौती नहीं की जाती। संभावना है कि केंद्रीय बैंक आने वाली तिमाहियों में रीपो रेट में एक और कटौती कर सकता है, इसकी वजह से अगले 6 महीनों के लिए ब्याज मार्जिन पर फिर से दबाव आएगा। 

वित्त वर्ष 2026 के लिए रिकवरी लक्ष्य क्या हैं? 

हमारा लक्ष्य है रिकवरी की दर चूक से काफी अधिक होनी चाहिए। इस दृष्टिकोण के साथ हम वर्ष के लिए लगभग 7,000-8,000 करोड़ रुपये की चूक का अनुमान लगा रहे हैं। इसलिए वित्त वर्ष 2026 के लिए  रिकवरी लगभग 10,000 करोड़ रुपये होगा। जून तिमाही में भी रिकवरी और अपग्रेडेशन लगभग 2,477 करोड़ रुपये था। जबकि हमारी चूक केवल 2,150 करोड़ रुपये थी।  

बचत खाते में न्यूनतम रकम न होने पर शुल्क नहीं लगाने के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई कैसे होगी? इससे कितनी आय हुई?

हमें न्यूनतम रकम नहीं रखने वालों पर शुल्क लगाने से हमें लगभग 289 करोड़ रुपये मिल रहे थे। इसकी भरपाई बचत बैंक में अतिरिक्त 10,000 करोड़ रुपये जुटाकर की जाएगी।  

वित्त वर्ष 2026 में भर्ती की क्या योजना है?

मौजूदा परिदृश्य में केवल स्थानीय भाषा में दक्षता वाले लोगों को भर्ती करने पर जोर दिया जा रहा है। खासकर काउंटरों पर बैठने वाले लोगों की भर्ती के मामले में यह ध्यान रखा जा रहा है।  इस साल हमने लगभग 3,000 एसोसिएट्स की भर्ती करने का इरादा रखा है।  

खुदरा क्षेत्र में बैंक किस क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने जा रहा?

आवास ऋण पर प्रमुख जोर होगा क्योंकि यह ऋण करीब 14 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। इसके बाद वाहन ऋण और शिक्षा ऋण हैं। इन दोनों पोर्टफोलियो को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी। विशेष रूप से प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी पोर्टल के साथ शिक्षा ऋण। हम शिक्षा ऋण की दिशा में आक्रामक रूप से आगे बढ़ रहे हैं। पिछले साल हमने महानगरों में सोना गिरवी रखवाकर सुरक्षित व्यक्तिगत ऋण दिया। वह भी हमारा अग्रणी उत्पाद बना रहेगा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने 10 वर्षों से अधिक समय से निष्क्रिय खातों के लिए नो योर कस्टमर अपडेट करने की समय सीमा दी है। बैंक इसके लिए क्या कदम उठा रहा है? 

हमने बिजनेस करेस्पॉन्डेंट, टच प्वाइंट्स और एक्टिव प्वाइंट्स के नेटवर्क का विस्तार किया है। इसके पहले यह सिर्फ 8,000 थे, जो अब बढ़कर 15,000 हो गए हैं। केवाईसी मानकों के अनुपालन के लिए हम सक्रियता से बीसी चैनलों का इस्तेमाल कर रहे हैं। केवाईसी अपग्रेडेशन नियमित प्रक्रिया है। हाल में इस पर इसलिए जोर दिया जा रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री जनधन योजना खातों का 10 साल पूरा हो गया है। 

गोल्ड लोन बिजनेस सामान्य से ज्यादा रिटर्न दे रहा है। क्या आपको लगता है कि जल्द ही रिटर्न सामान्य हो जाएगा?

इसके पहले गोल्ड लोन पर रिटर्न औसतन 9 से 9.10 प्रतिशत था।  अब यह घटकर करीब 8.65 प्रतिशत रह गया है। व्यापक रूप से रिटर्न, दर में कटौती पर निर्भर है।  

शाखाओं के विस्तार को लेकर क्या योजना है? 

 इस साल 250 शाखाओं के लिए लाइसेंस दे रहे हैं। हर साल हम कुछ शाखाएं खोलते हैं। अब शाखाएं खोलने की जगह के चयन में बदलाव आया है। पहले स्थानीय प्राधिकारियों की राय ली जाती थी।  अब डेटा एनॉलिसिस का इस्तेमाल होता है। 

First Published - July 29, 2025 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट