सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक के बाद ब्याज दरें बढ़ाने के मामले में बैंकों की चिंताओं को कम करते हुए वित्त मंत्री ने राहत दी है।
वित्त मंत्री ने कहा कि फिलहाल ब्याज दरों में बढ़ोतरी की कोई उम्मीद नहीं है। चिदंबरम की बात से सभी प्रमुख बैंकरों ने सहमति जताई। चिदंबरम ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इस बात से खुश हैं कि केवल नकद आरक्षित अनुपात बढ़ाया गया है और नीतिगत दरों को अछूता रखा गया है।
चिदंबरम ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के दौरान ऋण में 20 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आरबीआई की ओर से होम लोन नीति में परिवर्तन से इस क्षेत्र को अधिक ऋण उपलब्ध होगा और यह बिना ब्याज दरों में बढ़ोतरी के मुहैया होगा।
उल्लेखनीय है कि वार्षिक नीति में आरबीआई ने सीआरआर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इस महीने की शुरुआत में शीर्ष बैंक ने अप्रत्याशित रूप से सीआरआर में दो बार में 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। उसके बाद सीआरआर बढ़ाने से यह चिंता सता रही थी कि अब बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेंगे।
भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष ओ. पी. भट्ट सहित प्रमुख बैंकरों ने भी उम्मीद जताई है कि निकट भविष्य में ब्याज दरें स्थिर रहेंगी। भट्ट ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि निकट भविष्य में ब्याज दरें बढ़ाई जा सकती हैं। आईसीआईसीआई बैंक के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक के वी. कामत ने कहा कि नकदी की स्थिति उचित है।
सीआरआर बढ़ोतरी के बाद ब्याज दरों को लेकर स्थिति के बारे में पूछने पर कामत ने कहा कि यह बाजार को तय करने दीजिए। मुझे नहीं पता कि अगले सात से दस दिन में ब्याज दरें क्या होंगी।
पंजाब नेशनल बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के. सी चक्रवर्ती ने कहा कि इस समय ब्याज दरें बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। वहीं इलाहाबाद बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ए. सी. महाजन ने कहा कि निकट भविष्य में उनका बैंक ब्याज दरें नहीं बढ़ाएगा।
सीआरआर में वृद्धि का बैंकों की ब्याज दर पर नहीं पड़ेगा असर।
पी. चिदंबरम, वित्त मंत्री
सीआरआर में बढ़ोतरी के बाद भी भविष्य में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना नहीं।
ओ. पी. भट्ट, अध्यक्ष, भारतीय स्टेट बैंक
अगले सात से दस दिन में ब्याज दरें क्या होंगी, इसका फैसला बाजार के रुख पर निर्भर करेगा।
के. वी. कामत, प्रबंध निदेशक, आईसीआईसीआई बैंक
भविष्य में बैंक ब्याज दरें नहीं बढ़ाएगा।
ए. सी. महाजन, अध्यक्ष, इलाहाबाद बैंक