Categories: बैंक

शहरी सहकारी बैंकों का निकाय अगले वर्ष

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:18 PM IST

शहरी सहकारी बैंकों का शीर्ष निकाय नैशनल कोऑपरेटिव फाइनैंशियल ऐंड डेवलपमेंट कंपनी (एनसीएफडीसी) कैलेंडर वर्ष 2023 की शुरुआत तक परिचालन में आ जाएगा।  इसके पहले गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी एनसीएफडीसी सदस्य बैंकों से 300 करोड़ रुपये पूंजी के रूप में जुटाएगी और परिचालन के लिए एक टीम का गठन करेगी।
नैशनल फेडरेशन आफ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक्स ऐंड क्रेडिट सोसाइटीज (एनएएफसीयूबी) के अध्यक्ष जे मेहता ने कहा कि इक्विटी डालने की प्रतिबद्धता मिलने के बाद एनबीएफसी लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। एनएएफसीयूबी को शीर्ष निकाय के गठन का काम सौंपा गया है। कंपनी आईटी और डिजिटल सेवाओं की थोक खरीद और डिजिटल बैंकिंग संबंधी बुनियादी ढांचा विकसित करने, 5 करोड़ यूसीबी ग्राहकों को इसकी सुविधा देने पर काम करेगी। करीब 70 प्रतिशत यूसीबी छोटे और टियर-1 बैंक हैं। उन्हें समर्थन की जरूरत है।
मेहता ने कहा कि ये बैंक जिस तकनीक का इस्तेमाल करेंगे, उस पर पूंजीगत व्यय नहीं करेंगे. बल्कि उन्हें किराये पर यह उपलब्ध होगा और ऐसे में उन्हें बहुत ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।

First Published : July 26, 2022 | 1:17 AM IST