facebookmetapixel
ITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरार

50 करोड़ से अधिक के ऋण के लिए बैंकों को करना होगा अतिरिक्त प्रावधान

Last Updated- December 10, 2022 | 5:28 PM IST

वर्तमान वित्तीय वर्ष बिना रेटिंग वाली कंपनियों को 50 करोड़ रुपये से अधिक ऋण देने पर बैंकों को अतिरिक्त पूंजी का प्रावधान करना होगा।


अप्रैल 2009 से यह समस्या बैंकों के लिए ज्यादा बड़ी हो सकती है क्योंकि 20 करोड़ से अधिक के सभी ऋणों के लिए उन्हें प्रावधान करना करना होगा जबतक कि कंपनियों को रेटिंग नहीं मिल जाती हैं।


बैंक इस मुद्दे को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के पास लेकर गए। बैंकों का कहना है कि उन्हें बेसल-2 के तहत 150 प्रतिशत के रिस्क वेट के कारण अतिरिक्त पूंजी उपलब्ध करानी हो सकती है जबकि रेटेड कंपनियों के मामले में यह 20 से 100 प्रतिशत है।


बेसल-2 वैश्विक बैंकिंग संगति का एक मानक है जो बैंकों द्वारा उठाए जा सकने वाले विभिन्न जोखिमों के मापदंड के लिए एक दिशानिर्देश उपलब्ध कराता है। भारतीय बैंकों को चालू वित्तीय वर्ष से बेसल-2 के अनुरूप होना है।


केंद्रीय बैंक के नियमों के अनुसार ‘एएए’ रेटेड कंपनियों के लिए बैंकों को 20 प्रतिशत का रिस्क वेट देना होगा जबकि कमजोर रेटिंग वाली कंपनियों के लिए उन्हें और अधिक का प्रावधान करना होगा।रिस्क वेट का मतलब है कि बैंकों को 100 करोड़ रुपये के ऋण के संभावित डिफाल्ट के लिए 1.5 करोड़ रुपये अलग रखने होंगे।


यद्यपि यह संभव है कि इस बोझ को उधार लेने वालों पर भी कुछ हद तक डाल दिया जाए, इसके लिए उनसे ब्याज दर अधिक लेना होगा। बैंकर्स ने कहा कि ऐसा करना इस परिस्थिति में कठिन होगा क्योंकि कंपनियां एक बैंक से ब्याज दर के भाव लेकर दूसरे बैंक से उसके मुताबिक मोल जोल करती हैं।बैंक रेटिंग एजेंसी पर आरोप लगाते हैं और कहते हैं कि इस परिस्थिति से निबटने के लिए पर्याप्त क्षमता तैयार करने में वे अक्षम रहे हैं।


एक बैंकर ने कहा, ‘उत्पाद-संबंधी रेटिंग उपलब्ध हैं, लेकिन कंपनियों के लिए ऐसे रेटिंग उपलब्ध नहीं हैं। उन्हें अब तक उपाय करना चाहिए था क्योंकि उन्हें मालूम था कि बेसल-2 आने वाला था।’


अब रेटिंग एजेंसी के पक्ष की बात करें तो उनके कार्यकारियों का कहना है कि उन्होंने अपना प्रयास बढ़ाया है। एक कार्यकारी ने बताया कि कंपनियों की इस संदर्भ में अरुचि भी समस्या का एक हिस्सा थी।


एक रेटिंग एजेंसी के प्रमुख ने बताया, ‘यह एक चुनौती है। नियामक के प्रस्ताव की वजह से मांग में आई जबर्दस्त वृध्दि को डील करना भी एक कठिन कार्य है।’उन्होंने कहा, ‘ अगर वे इस तरह का बयान देते हैं तो इसमें आश्चर्य की बात नहीं है। हम कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं लेकिन अंतिम समय में काफी जद्दोजहद है।’

First Published - April 8, 2008 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट