facebookmetapixel
₹1,100, ₹1,000 और ₹475 के टारगेट! मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में खरीदारी की दी सलाहतीन शेयर, तीन बड़े ब्रेकआउट! एनालिस्ट ने बताया- कहां लगाएं स्टॉप लॉस और कितना मिलेगा मुनाफाStock Market Today: लाल निशान में बाजार, Sensex 269 अंक लुढ़का; Nifty 25,650 के नीचे खुलानिवेश से चमका ICICI प्रूडेंशियल, मुनाफे में 20% की छलांगऋण को स्वास्थ्य सुरक्षा से जोड़ना दान नहीं: सीईए वी अनंत नागेश्वरनNPS में तय पेंशन की तैयारी, बनी 15 सदस्यीय समितिभारत का डिजिटल भुगतान अब विश्व स्तर पर: UPI का विस्तार जारीक्रेडिट कार्ड बाजार में स्टैंडर्ड चार्टर्ड का यू-टर्न?Section 17A: सुप्रीम कोर्ट ने धारा 17ए की वैधता पर दिया बंटा हुआ फैसला; बड़ी पीठ को मामला सौंपा गयाIndia-China Border Tensions: चीन सीमा पर नजर, एलएसी पर सतर्कता जरूरी- सेना प्रमुख

निजी गारंटी भुना सकेंगे बैंक

Last Updated- December 12, 2022 | 4:36 AM IST

सर्वोच्च न्यायालय ने आज अपने एक आदेश में केंद्र सरकार की 2019 की उस अधिसूचना को सही करार दिया, जिसमें बैंक का कर्ज नहीं चुकाने वाली कंपनियों के प्रवर्तकों की निजी गारंटी भुनाने का आदेश दिया गया था। शीर्ष अदालत के फैसले के बाद बैंक ऐसे कई भारतीय प्रवर्तकों के खिलाफ व्यक्तिगत दिवालिया का मामला दायर कर सकते हैं, जिनकी कंपनियां कर्ज समाधान के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि पंचाट (एनसीएलटी) में भेजी गई हैं।
आईबीसी का गठन 2016 में किया गया था और भारत सरकार ने नवंबर, 2019 में आईबीसी में संशोधन के जरिये ऋणदाताओं को चूक करने वालों की निजी गारंटी भुनाने का अधिकार भी दे दिया था। ऋणदाताओं ने एनसीएलटी के पास भेजी गई भूषण स्टील, भूषण पावर ऐंड स्टील, पुंज लॉयड और रिलायंस कम्युनिकेशंस जैसी कई कंपनियों की निजी गारंटी भुना ली थीं। इन सभी कंपनियों ने बैंकों का कर्ज नहीं चुकाया था। बैंकों ने जब निजी गारंटी भुनानी शुरू कीं तो कुछ प्रवर्तक देश भर के उच्च न्यायालयों में पहुंच गए। बाद में बैंकों की याचिका आने पर सर्वोच्च न्यायालय ने ऐसे सभी मामले अपने पास मंगा लिए। न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और एस रवींद्र भट्ट की अगुआई वाले पीठ ने अपने आदेश में कहा कि समाधान योजना को मंजूरी मिलने का मतलब यह नहीं है कि गारंटी के अनुबंध के तहत निजी गारंटर की देनदारी अपने आप खत्म हो जाएगी। अदालत ने कहा, ‘मूल लेनदार को अनैच्छिक प्रक्रिया जैसे कानूनी प्रक्रिया द्वारा, दिवालिया प्रक्रिया आदि के द्वारा यदि ऋणदाताओं की देनदारी से मुक्त कर दिया जाए तो भी गारंटर की ऋणदाता के प्रति देनदारी खत्म नहीं होती।’ यह कानून 1 दिसंबर, 2019 से लागू किया गया है और उन सभी मामलों में लागू होगा, जिनमें उस तारीख के बाद गारंटी भुनाई गई है।
ऋणदाताओं ने कहा कि आज के आदेश के बाद उन्हें चूक करने वाले प्रवर्तकों से बकाया वसूलने में आसानी होगी। भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक (जोखिम प्रबंधन और दबाव वाली संपत्तियां) स्वामीनाथन जानकीरमण ने कहा ने अदालत ने निजी गारंटी भुनाए जाने को संवैधानिक रूप से वैध बताया है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि इससे कितनी वसूली हो पाएगी यह कहना कठिन है क्योंकि गारंटी देने वालों की शूद्घ हैसियत के हिसाब से यह रकम अलग-अलग होगी। (साथ में अभिजित लेले और रुचिका चित्रवंशी)

First Published - May 21, 2021 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट