प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहे बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने खुदरा उधारी दरों (होम लोन व वाहन कर्ज) में 40 आधार अंकों की कटौती की है, जो कर्ज के अधिग्रहण को ध्यान में रखते हुए किया गया है। संशोधित दरें उधार लेने वालों के क्रेडिट स्कोर से जुड़ी है और 13 दिसंबर, 2021 से प्रभावी होगी।
बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ ए एस राजीव ने कहा कि बैंंक ने दरों में 10 से 40 आधार अंकों की कमी की है, जो सिबिल स्कोर से जुड़ा हुआ है। बैंक के कई ग्राहकों ने हमारे यहां बचत खाता होते हुए खास तौर से आवास ऋण अन्य बैंकों या संस्थानों से लिया है। सार्वजनिक बैंक उन ग्राहकों को अपने पास लाने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
होम लोन की नई दरें 6.4 फीसदी होगी जबकि 800 से ऊपर वाले क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकोंं के लिए यह 6.8 फीसदी है। प्रतिस्पर्धी लेनदार 6.5 से 6.8 फीसदी की दर पर कर्ज दे रहे हैं। हाउसिंग लोन पोर्टफोलियो सालाना आधार पर करीब 20 फीसदी बढ़ रहा है और उम्मीद है कि वित्त वर्ष 22 के आखिर तक यह सालाना आधार पर 25 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगा। राजीव ने यह जानकारी दी। पुणे के बैंक का बकाया होम लोन सितंबर 2021 के आखिर में 19,112 करोड़ रुपये था। साथ ही वाहन कर्ज 6.8 फीसदी पर उपलब्ध होगा जबकि उच्च क्रेडिट स्कोर वालों के लिए पुरानी दरें 7.05 फीसदी रही है। उसका वाहन कर्ज पोर्टफोलियो 30 सितंबर, 2021 को 1,844 करोड़ रुपये था।
शुद्ध ब्याज मार्जिन पर दरों में कटौती के असर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, सितंबर में फंड की लागत 3.44 फीसदी के निचले स्तर पर रही और चालू व बचत खाते का अनुपात कुल जमाओं में 53-54 फीसदी था। यह हमें शुद्ध ब्याज मार्जिन पर असर डाले बिना ग्राहकों को लाभ देने की गुंजाइश देता है।
