कमाई के सीजन के बीच टाटा ग्रुप की प्रमुख पावर कंपनी Tata Power ने अपनी तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों की तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि वह 4 फरवरी 2026 (बुधवार) को अक्टूबर–दिसंबर 2025 तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करेगी।
Tata Power ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि 4 फरवरी 2026 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी। इस बैठक में 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही और नौ महीनों के लिए कंपनी के स्टैंडअलोन ऑडिटेड नतीजों और कंसॉलिडेटेड अनऑडिटेड नतीजों को मंजूरी दी जाएगी।
पिछली तिमाही में Tata Power ने अपने नतीजे 11 नवंबर 2025 को शाम करीब 5:30 बजे जारी किए थे। इसी को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि Q3 के नतीजे भी 4 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद, शाम के समय घोषित किए जाएंगे।
कंपनी ने यह भी बताया है कि इनसाइडर ट्रेडिंग से जुड़े नियमों के तहत Tata Power के शेयरों में ट्रेडिंग के लिए ट्रेडिंग विंडो 25 दिसंबर 2025 से बंद है। यह विंडो नतीजे जारी होने के 48 घंटे बाद फिर से खोली जाएगी।
यह भी पढ़ें | Q3 Results Today: HDFC Life Insurance से लेकर Jio Financial और L&T Tech तक, आज 24 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे
सितंबर 2025 में खत्म हुई दूसरी तिमाही में Tata Power का प्रदर्शन मजबूत रहा था। कंपनी का मुनाफा बढ़कर ₹1,245 करोड़ हो गया था, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 14% ज्यादा था। इसी दौरान कंपनी की आय बढ़कर ₹15,769 करोड़ पहुंच गई थी, जबकि EBITDA में भी 6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी और यह ₹4,032 करोड़ रहा था।
गुरुवार को Tata Power का शेयर ₹367.45 पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 0.26% की गिरावट के साथ बंद हुआ।