facebookmetapixel
Stock Market: बिकवाली के दबाव में बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी फिसलेBudget 2026: क्यों टैक्स एक्सपर्ट न्यू टैक्स रिजीम में अभी और सुधार की मांग कर रहे हैं?Sugar Production: महाराष्ट्र की ‘मीठी’ बढ़त से चीनी उत्पादन में उछाल, देश में 22% ग्रोथGCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारण

Tata Power के नतीजे किस दिन आएंगे? कंपनी ने कर दिया ऐलान

कमाई के सीजन के बीच Tata Power ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों की तारीख बता दी है। कंपनी 4 फरवरी को Q3 के वित्तीय नतीजे जारी करेगी।

Last Updated- January 15, 2026 | 11:17 AM IST
Tata Power Q1FY26 Result

कमाई के सीजन के बीच टाटा ग्रुप की प्रमुख पावर कंपनी Tata Power ने अपनी तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों की तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि वह 4 फरवरी 2026 (बुधवार) को अक्टूबर–दिसंबर 2025 तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करेगी।

बोर्ड मीटिंग में नतीजों को मिलेगी मंजूरी

Tata Power ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि 4 फरवरी 2026 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी। इस बैठक में 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही और नौ महीनों के लिए कंपनी के स्टैंडअलोन ऑडिटेड नतीजों और कंसॉलिडेटेड अनऑडिटेड नतीजों को मंजूरी दी जाएगी।

पिछली तिमाही में Tata Power ने अपने नतीजे 11 नवंबर 2025 को शाम करीब 5:30 बजे जारी किए थे। इसी को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि Q3 के नतीजे भी 4 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद, शाम के समय घोषित किए जाएंगे।

कंपनी ने यह भी बताया है कि इनसाइडर ट्रेडिंग से जुड़े नियमों के तहत Tata Power के शेयरों में ट्रेडिंग के लिए ट्रेडिंग विंडो 25 दिसंबर 2025 से बंद है। यह विंडो नतीजे जारी होने के 48 घंटे बाद फिर से खोली जाएगी।

यह भी पढ़ें | Q3 Results Today: HDFC Life Insurance से लेकर Jio Financial और L&T Tech तक, आज 24 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे

Q2 में मजबूत रहा था कंपनी का प्रदर्शन

सितंबर 2025 में खत्म हुई दूसरी तिमाही में Tata Power का प्रदर्शन मजबूत रहा था। कंपनी का मुनाफा बढ़कर ₹1,245 करोड़ हो गया था, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 14% ज्यादा था। इसी दौरान कंपनी की आय बढ़कर ₹15,769 करोड़ पहुंच गई थी, जबकि EBITDA में भी 6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी और यह ₹4,032 करोड़ रहा था।

शेयर का हाल

गुरुवार को Tata Power का शेयर ₹367.45 पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 0.26% की गिरावट के साथ बंद हुआ।

First Published - January 15, 2026 | 11:17 AM IST

संबंधित पोस्ट