Bank of Maharashtra Q2 Results: पब्लिक सेक्टर के बैंक- बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आज यानी 15 अक्टूबर को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बैंक ने बताया कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में उसका नेट मुनाफा (Bank of Maharashta Q2FY25 net profit) 44.28% बढ़कर 1,327.08 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि (Q2FY24) में यह 919.75 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर छमाही (H1FY25) में उसका नेट मुनाफा 44.96% बढ़कर 2620.76 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की छमाही में 1802.24 करोड़ रुपये था।
महाराष्ट्र के पहले कमर्शियल बैंक यानी बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय (Net interest income/ NII) सालाना आधार पर (YoY) 15.41% बढ़कर 2,806.8 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह 2,432 करोड़ रुपये थी।
Q2FY25 के लिए बैंक का ऑपरेटिंग मार्जिन 14.66% बढ़कर 2,202 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,920 करोड़ रुपये था।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का सकल अग्रिम (Gross advances) 18.78% YoY बढ़कर 217,504 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कुल जमा (total deposits) 15.46% सालाना बढ़कर 2,76,289 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का CASA (चालू और बचत खाता) जमा 12.23% बढ़कर 1,36,174 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कुल मिलाकर, कुल कारोबार YoY 16.90% बढ़कर 4,93,793 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। इसकी नेट नॉन परफॉर्मिंग एसेट (net NPA) की बात की जाए तो सितंबर तिमाही में यह कम होकर 0.20% पर आ गया है। जबकि, पिछले साल की समान तिमाही में यह 0.23% पर था। इसी तरह इसका ग्रॉस एनपीए (Bank of Maharashtra GNPA) भी घटकर 1.84% हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 2.19% पर था।
बैंक के पास पहले से जमा पूंजी में सितंबर तिमाही में इजाफा देखने को मिला है। इसका कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो सुधरकर 17.26% हो गया है। बता दें कि कैपिटल एडिक्वेसी यानी पूंजी पर्याप्तता किसी बैंक की अपने कर्ज का भुगतान करने और घाटे को संभालने की क्षमता का एक माप है। भले ही ग्राहक अपने लोन का भुगतान न कर सके। बैंक के पास जितना ज्यादा कैपिटल एजिक्वेसी रेशियो रहता है, वह उसके लिए उतना ही अच्छा माना जाता है।
बैंक के एसेट पर रिटर्न (ROA/Return on asset) जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए बढ़कर 1.74% हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि के लिए यह 1.37% और जून तिमाही (Q1FY25) के लिए 1.72% था। इसी तरह, इक्विटी पर रिटर्न (RoE) भी पिछले साल की सितंबत तिमाही के 23.25% के मुकाबले 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए बढ़कर 26.01% हो गया।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बेहतर नतीजे के बाद शेयरों में उछाल देखने को मिला। NSE पर Bank of Maharashtra के शेयर 03:04 बजे 0.46% की बढ़त के साथ 54.45 रुपये पर ट्रेड करते देखे गए।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने पिछले एक साल में निवेशकों को 16% के करीब रिटर्न दिए हैं। जबकि तीन साल में यह रिटर्न 158% के लगभग है। पिछले एक हफ्ते में इसके शेयर करीब 5% औऱ 3 महीने में 20% तक गिर चुके हैं।
बैंक के शेयरों ने 3 जून 2024 को 73.50 रुपये के साथ 1 साल (52 वीक) का हाई लेवल दर्ज किया था। मौजूदा समय में इसका मार्केट कैप (Bank of Maharashta mcap) 41,880.52 करोड़ रुपये है।