facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Bank of India Q1 Results 2025: बैंक ऑफ इंडिया का 10 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट, 6 लाख करोड़ रुपये हुआ एडवांस

Q1FY25 में BoI का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (GNPA) का अनुपात 4.62% रहा, जो पिछली तिमाही से 36 bps (0.36%) कम था।

Last Updated- August 03, 2024 | 4:05 PM IST
Bank of India’s Q1 net profit rises 10% to Rs 1,703 crore, NII up 6% Bank of India Q1 Results 2025: बैंक ऑफ इंडिया का 10 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट, एडवांस बढ़कर 6 लाख करोड़ रुपये हुआ

BoI Q1 Results 2025: सरकार के स्वामित्व वाले बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (Q1FY25) के लिए शुद्ध मुनाफे (net profit) में सालाना आधार पर (YoY) 10% की वृद्धि दर्ज की। ऐसा कम टैक्स अदायगी के कारण हुआ। जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए BoI का शुद्ध मुनाफा 1,703 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि (Q1FY24) में 1,551 करोड़ रुपये था।

नेट इंट्रेस्ट इनकम, NIM में इजाफा

बैंक ऑफ इंडिया की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) YoY 6% बढ़कर 6,275 करोड़ रुपये हो गई, जो Q1FY24 में 5,915 करोड़ रुपये थी। हालांकि, बैंक की नॉन-इंटरेस्ट इनकम YoY 12% घटकर 1,302 करोड़ रुपये रह गई। बैंक की NII में इसलिए इजाफा देखने को मिला है क्योंकि इसकी एडवांस रकम में काफी मजबूती आई है।

जून तिमाही में बैंक का नेट इंट्रेस्ट मार्जिन (NIM) 3.07% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 14 बेसिस पॉइंट (bps) यानी ऊपर था। Q1FY24 में बैंक का NIM 3.03% था।

कर्जदाता यानी बैंक के प्रोविजंस YoY आधार पर 57% बढ़े और Q1FY25 में तिमाही दर तिमाही (QoQ) 29% घटकर 1,293 करोड़ रुपये हो गए।

तिमाही के लिए ग्रॉस स्लिपेज Q1FY25 में 2,973 करोड़ रुपये था, जिसमें से 1,056 करोड़ रुपये MSME सेक्टर से, 588 करोड़ रुपये रिटेल पोर्टफोलियो से, और 737 करोड़ रुपये एग्रीकल्चर पोर्टफोलियो से था। तिमाही के लिए कॉरपोरेट स्लिपेज 564 करोड़ रुपये था।

Q1FY25 में ग्रॉस स्लिपेज Q4FY24 और Q1FY24 से कम था। बैंक ने Q4FY24 में 3,309 करोड़ रुपये और Q1FY24 में 4,030 करोड़ रुपये के ग्रॉस स्लिपेज की सूचना दी थी।

एसेट क्वालिटी में सुधार

बैंक ऑफ इंडिया की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ। Q1FY25 में BoI का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (GNPAs) का अनुपात 4.62% रहा, जो पिछली तिमाही से 36 bps (0.36%) कम था। Q1FY25 में नेट NPAs भी 23 bps घटकर 0.99% हो गए। BoI का प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR) Q1FY25 में 92.11% तक सुधरकर आ गया, जो Q4FY24 में 90.59% था।

Bank of India के पास एडवांस YoY 15.82% और तिमाही दर तिमाही 2.50% बढ़कर 6 ट्रिलियन रुपये ( 6 लाख करोड़ रुपये) हो गए। और, जमा (डिपॉजिट) YoY 9.91% और तिमाही दर तिमाही 2.89% बढ़कर Q1FY25 में 6.47 ट्रिलियन रुपये हो गए।

First Published - August 3, 2024 | 4:00 PM IST

संबंधित पोस्ट