facebookmetapixel
लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहार

ऑटो डेबिट बाउंस घटा

Last Updated- December 11, 2022 | 11:36 PM IST

ऑटो डेबिट पेमेंट बाउंस अक्टूबर में और कम हुआ है। नैशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच) के माध्यम से असफल ऑटो डेबिट अनुरोध मात्रा व मूल्य के हिसाब से कोविड के पहले के स्तर पर पहुंच गया है। इससे कर्जदाताओं की वसूली में पिछले कुछ महीनों में उल्लेखनीय सुधार आया है।
एनएसीएच के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में 8.66 करोड़ ट्रांजैक्शन की पहल की गई, जिसमें से 2.7 करोड़ या 31.24 प्रतिशत ट्रांजैक्शन असफल रहे, जबकि 5.952 करोड़ सफल रहे। मूल्य के हिसाब से देखें तो अक्टूबर महीने में 24.83 प्रतिशत लेन-देन असफल रहे हैं, जो जनवरी, 2020 के बाद का न्यूनतम स्तर है।
सितंबर महीने में बाउंस की दर संख्या के हिसाब से 31.7 प्रतिशत और मूल्य के हिसाब से 25.4 प्रतिशत थी।
कोविड-19 के आने के पहले फरवरी, 2020 में बाउंस की दर संख्या व मूल्य के हिसाब से क्रमश: 31.5 और 24.5 प्रतिशत थी।
एनएसीएल प्लेटफॉर्म से असफल ऑटो डेबिट अनुरोध को सामान्यतया बाउंस रेट कहते हैं।
मैक्वायर कैपिटल के एसोसिएट डायरेक्टर सुरेश गणपति ने कहा, ‘इससे प्रमुख बैंकों की वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में कलेक्शन की रिकवरी की स्थिति का पता चलता है। हमारे विचार से दीवाली में मजबूत बिक्री और सभी क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां बढऩे के कारण आने वाले दिनों में बाउंस दर और कम होगी।’
उन्होंने कहा, ‘बाउंस दरें कोविड के पहले के महीने जनवरी, 2020 और फरवरी, 2020 के स्तर पर थीं और मूल्य के हिसाब से जनवरी-मार्च, 2021 की तुलना में बेहतर हैं, जो रिकवरी के हिसाब से पिछली साल की बेहतरीन तिमाही थी। मासिक आधार पर देखें तो बाउंस दरें संख्या व मूल्य के आधार पर 50-60 आधार अंक कम हुई हैं, जो उत्साहजनक है।’
एनएसीएच, एनपीसीआई द्वारा संचालित बड़ी भुगतान प्रणाली है, जिसमें एक या इसे ज्यादा क्रेडिट ट्रांसफर किया जा सकता है और इसके माध्यम से लाभांश, ब्याज, वेतन, पेंशन आदि का भुगतान होता है। इससे बिजली, गैस, टेलीफोन, पानी, कर्ज की नियमित किस्तों, म्युचुअल फंड में निवेश,  बीमा प्रीमियम आदि का भुगतान किया जा सकता है।
इक्रा में फाइनैंशियल सेक्टर रेटिंग के वाइस प्रेसीडेंट अनिल गुप्ता ने कहा, ‘मात्रा व मूल्य दोनों हिसाब से बाउंस की दरें कोविड के पहले के स्तर पर पहुंच गई हैं।
इससे पता चलता है कि त्योहारी मौसम के दौरान आर्थिक गतिविधियां बहाल हुई हैं व कमाई और नकदी प्रवाह बढ़ा है।’

First Published - November 11, 2021 | 11:45 PM IST

संबंधित पोस्ट