facebookmetapixel
Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 25900 के नीचेबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरू

इलाहाबाद बैंक खोलेगा छह नए रिटेल हब

Last Updated- December 07, 2022 | 1:45 AM IST

कोलकाता स्थित इलाहाबाद बैंक ग्राहकों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए छह नए रिटेल हब खोलने जा रहा है।


इसके अलावा बैंक फीस आधारित इनकम बढ़ाने के लिए स्पेशल बिजनेस यूनिट स्थापित करने जा रहा है। लघु और मझोले उद्यम जैसे अन्य ऐसे क्षेत्र प्राथमिकताओं की सूची में शामिल हैं।

ये नए रिटेल हब अगले तीन महीनों में स्थापित कर लिए जाएंगे। नए रिटेल हब चेन्नई,भोपाल, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और लखनऊ में खोले जाएंगे। इन नए रिटेल हब से एजुकेशन और ऑटो लोन की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। वर्तमान में रिटेल सेगमेंट का इलाहाबाद बैंक के कुल एडवांस में 17 प्रतिशत का योगदान है।

बैंक के कार्यकारी निदेशक जे पी दुआ ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इन रिटेल सेगमेंट के काम शुरू कर देने से क्रेडिट कं ट्रीब्युशन 2010 तक बढ़कर 25 प्रतिशत हो जाएगा। रिटेल सेगमेंट के काम शुरू कर देने से एजुकेशन लोन और ऑटो लोन निर्गत करने की प्रक्रिया सुगम हो जाएगी।

मसलन जहां एजुकेशन लोन की प्रक्रिया में सामान्यत: दो से तीन दिन लगते हैं वहीं रिटेल हब आ जाने से यह काम मात्र 24 घंटे में पूरा हो जाएगा। ठीक  उसी तरह ऑटो लोन की प्रक्रिया जहां फिलहाल एक सप्ताह में पूरे हो पाती है वहीं रिटेल हब की सुविधा हो जाने से यह प्रक्रिया मात्र दो से तीन दिन में पूरी हो जाएगी। इलाहाबाद बैंक ने देश भर के 250 कॉलेजों से गठजोड़ किया है जिसके तहत एजुकेशन लोन के लिए 24 घंटे ऑनलाइन आवेदन लेने की व्यवस्था की गई है।

थर्ड पार्टी प्रोडक्ट्स की बिक्री के लिए स्पेशल बिजनेस यूनिट या एसबीयू से संबंधित योजनाओं के बारे में खुलासा करते हुए कार्यकारी निदेशक दुआ ने कहा कि हमने बैंक के भीतर 140 ऐसी इकाइयों की पहचान की है जो इंश्योरेंस और म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स बेचकर फीस आधारित इनकम में सुधार लाने पर काम करेंगे। दुआ ने आगे बताया कि बैंक वर्ष 2008-09 में 50 करोड़ रुपये कमीशन से कमाना चाहता है।

इलाहाबाद बैंक ने लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन, यूटीआई म्युचुअल फंड, प्रिंसिपल पीएनबी, कोटक महिन्द्रा म्युचुअल फंड और रिलायंय एसेट मैनेजमेंट के साथ समझौता किया है। दुआ ने कहा कि बैंक के कुल कारोबार में पिछले वित्त वर्ष में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और बैंक ने दिसम्बर 2010 तक 2 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। उन्होंने आगे बताया कि मार्च 2009 तक उनका लक्ष्य 1.5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार करने का है।

First Published - May 26, 2008 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट