facebookmetapixel
अब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 25940 से नीचे; IT, FMCG, रीयल्टी ने बढ़ाया दबावStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPO

इलाहाबाद बैंक खोलेगा छह नए रिटेल हब

Last Updated- December 07, 2022 | 1:45 AM IST

कोलकाता स्थित इलाहाबाद बैंक ग्राहकों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए छह नए रिटेल हब खोलने जा रहा है।


इसके अलावा बैंक फीस आधारित इनकम बढ़ाने के लिए स्पेशल बिजनेस यूनिट स्थापित करने जा रहा है। लघु और मझोले उद्यम जैसे अन्य ऐसे क्षेत्र प्राथमिकताओं की सूची में शामिल हैं।

ये नए रिटेल हब अगले तीन महीनों में स्थापित कर लिए जाएंगे। नए रिटेल हब चेन्नई,भोपाल, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और लखनऊ में खोले जाएंगे। इन नए रिटेल हब से एजुकेशन और ऑटो लोन की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। वर्तमान में रिटेल सेगमेंट का इलाहाबाद बैंक के कुल एडवांस में 17 प्रतिशत का योगदान है।

बैंक के कार्यकारी निदेशक जे पी दुआ ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इन रिटेल सेगमेंट के काम शुरू कर देने से क्रेडिट कं ट्रीब्युशन 2010 तक बढ़कर 25 प्रतिशत हो जाएगा। रिटेल सेगमेंट के काम शुरू कर देने से एजुकेशन लोन और ऑटो लोन निर्गत करने की प्रक्रिया सुगम हो जाएगी।

मसलन जहां एजुकेशन लोन की प्रक्रिया में सामान्यत: दो से तीन दिन लगते हैं वहीं रिटेल हब आ जाने से यह काम मात्र 24 घंटे में पूरा हो जाएगा। ठीक  उसी तरह ऑटो लोन की प्रक्रिया जहां फिलहाल एक सप्ताह में पूरे हो पाती है वहीं रिटेल हब की सुविधा हो जाने से यह प्रक्रिया मात्र दो से तीन दिन में पूरी हो जाएगी। इलाहाबाद बैंक ने देश भर के 250 कॉलेजों से गठजोड़ किया है जिसके तहत एजुकेशन लोन के लिए 24 घंटे ऑनलाइन आवेदन लेने की व्यवस्था की गई है।

थर्ड पार्टी प्रोडक्ट्स की बिक्री के लिए स्पेशल बिजनेस यूनिट या एसबीयू से संबंधित योजनाओं के बारे में खुलासा करते हुए कार्यकारी निदेशक दुआ ने कहा कि हमने बैंक के भीतर 140 ऐसी इकाइयों की पहचान की है जो इंश्योरेंस और म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स बेचकर फीस आधारित इनकम में सुधार लाने पर काम करेंगे। दुआ ने आगे बताया कि बैंक वर्ष 2008-09 में 50 करोड़ रुपये कमीशन से कमाना चाहता है।

इलाहाबाद बैंक ने लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन, यूटीआई म्युचुअल फंड, प्रिंसिपल पीएनबी, कोटक महिन्द्रा म्युचुअल फंड और रिलायंय एसेट मैनेजमेंट के साथ समझौता किया है। दुआ ने कहा कि बैंक के कुल कारोबार में पिछले वित्त वर्ष में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और बैंक ने दिसम्बर 2010 तक 2 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। उन्होंने आगे बताया कि मार्च 2009 तक उनका लक्ष्य 1.5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार करने का है।

First Published - May 26, 2008 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट