facebookmetapixel
क्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचान

लीमन संकट के बाद रिजर्व बैंक भी आया हरकत में

Last Updated- December 07, 2022 | 9:07 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बैंकों और फिक्स्ड इनकम ऐंड मनी मार्केट डीलर एसोसिएशन (फिमडा)के साथ इंट्रेस्ट रेट स्वैप्स और लीमन ब्रदर्स के प्राथमिक डीलर कारोबार पर बातचीत की प्रकिया में है।


लीमन ब्रदर्स ने दिवालिया कानून के चैप्टर 11 के अंतर्गत फाइलिंग की है और इसकी वैश्विक अनुषंगी कंपनियों द्वारा भी इसका अनुसरण किए जाने की संभावना है। लीमन ब्रदर्स भारत में निवेश बैंक के रूप में परिचालन करती है और यह भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड के अधीन पंजीकृत है। जबकि एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी और प्राथमिक डीलर के रूप में आरबीआई के अधीन पंजीकृत है।

आरबीआई पहले इन डेरिवेटिव्स में बैंकों के एक्सपोजर के बारे में जानकारी करेगी विशेषकर इंट्रेस्ट रेट स्वैप्स पर। बैंकिंग सूत्रों का अनुमान है कि इस तरह के सौदों का आकार सभी बैंकों को मिलाकर 2,000-3,000 करोड़ होती है। इससे जुड़े बैंकरों ने कहा कि इस तरह के सौदों को आदर्श रूप में दिवालिया घोषित होने की तारीख तक इंटरनेशनल स्वैप डीलर एग्रीमेंट (इस्डा) के अधीन निपटा देना चाहिए।

हालांकि यदि लीमन ब्रदर्स अपने भारतीय परिचालन अकेले या विलय के जरिए जारी रखता है तो इस तरह केसौदों का उसके काउंटर पार्ट को स्थानांतरण हो जाएगा। सूत्रों का कहना है कि यदि एक्सपोजर कम है, तब आरबीआई बैंकों को नुकसान झेलने के लिए कह सकता है यदि सितंबर की तिमाही की बैंकों की बैलेंस सीट पर इन सौदों का आंकड़ा कम होता है।

सूत्रों का यह भी कहना है कि कंपनी का प्राथमिक डीलर कारोबार का दूसरी पार्टी के साथ विलय हो सकता है जबकि एनबीएफसी लाइसेंस समाप्त हो सकता है। हालांकि लीमन का भारत में रियल एस्टेट में सबसे ज्यादा एक्सपोजर था और इस कारोबार का भी किसी दूसरी इकाई द्वारा अधिग्रहण किया जा सकता है। आरबीआई द्वारा जल्द ही कोई निर्णय लिए जाने की संभावना है।

First Published - September 16, 2008 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट