facebookmetapixel
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ाया

बंधन बैंक के MD एवं CEO चंद्रशेखर घोष होंगे सेवानिवृत

घोष ने पत्र में कहा है कि बंधन की स्थापना वर्ष 2001 में महिला सशक्तिकरण और गरीबी उन्मूलन के दोहरे उद्देश्य को पूरा करने के लिए एक गैर सरकारी संगठन के रूप में की गई थी।

Last Updated- April 05, 2024 | 10:20 PM IST
बंधन बैंक के MD एवं CEO चंद्रशेखर होंगे सेवानिवृत, Chandra Shekhar Ghosh to step down as MD and CEO of Bandhan Bank
Chandra Shekhar Ghosh, MD & CEO, Bandhan Bank

बंधन बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसके प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी चंद्रशेखर घोष अपना मौजूदा कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत हो जाएंगे। नियामक को भेजी जानकारी में बैंक ने कहा है कि 10 जुलाई, 2025 से बैंक की कमान संभाल रहे घोष 9 जुलाई, 2024 को अपना मौजूदा कार्यकाल पूरा होने के बाद एमडी एवं सीईओ की जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे। बोर्ड ने 24 नवंबर, 2023 को तीन साल की अवधि के लिए उनकी पुन: नियुक्ति को मंजूरी दी थी।

घोष ने बोर्ड को भेजे अपने इस्तीफे में कहा है, ‘करीब एक दशक तक (एमडी और सीईओ के तौर पर लगातार तीन कार्यकाल शामिल) बैंक की कमान संभालने के बाद मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि मैं बंधन समूह स्तर पर बड़ी रणनीतिक जिम्मेदारी निभाऊं। इसलिए मैंने एमडी एवं सीईओ के तौर पर अपने मौजूदा कार्यकाल के बाद बंधन बैंक की सेवाओं से मुक्त होने का निर्णय लिया है।’

घोष ने पत्र में कहा है कि बंधन की स्थापना वर्ष 2001 में महिला सशक्तिकरण और गरीबी उन्मूलन के दोहरे उद्देश्य को पूरा करने के लिए एक गैर सरकारी संगठन के रूप में की गई थी।

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी स्वयं की बचत, कुछ संबंधियों के योगदान और और साहूकारों से उधार लेकर शुरुआत की। जब मॉडल सफल हो गया तो वित्तीय संस्थान आगे आए और हमें ऋण तथा समर्थन देने को तैयार हो गए।’

वर्ष 2006 में, बंधन ने एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) खरीदी और उसका नाम बंधन फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड (बीएफएसएल) किया।बीएफएसएल माइक्रोफाइनैंस गतिविधियों के साथ आगे बढ़ी।

2010 में एमएफआई उद्योग में बड़ा बदलाव आया क्योंकि बीएफएसएल ने एसकेएस को पछाड़कर भारत की सबसे बड़ी एमएफआई बनने में सफलता हासिल की।

बंधन बैंक को 23 अगस्त 2015 को शुरू किया गया था। इसने 24 राज्यों में 501 शाखाओं और 50 एटीएम के साथ परिचालन शुरू किया। बंधन बैंक 2018 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ। 2019 में उसने एचडीएफसी लिमिटेड के स्वामितव वाली गृह फाइनैंस का अधिग्रहण किया।

First Published - April 5, 2024 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट