facebookmetapixel
1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच कैसी होगी आज शेयर बाजार की शुरुआत?अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजार

Ayodhya Ram Mandir: बैंक चल पड़े राम के धाम

Ayodhya Ram Mandir Inauguration : राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में आर्थिक गतिविधियां और पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद में बैंक बढ़ा रहे अयोध्या में अपनी पैठ

Last Updated- January 18, 2024 | 10:38 PM IST
Ayodhya Ram Mandir: Banks go to Ram's abode, बैंक चल पड़े राम के धाम

Ayodhya Ram Mandir: इधर अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है और उधर तमाम नामी-गिरामी बैंक वहां पहुंचने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। एचडीएफसी बैंक से लेकर जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक और कर्णाटका बैंक तक सभी इस धार्मिक नगरी में अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश में जुटे हैं। माना जा रहा है कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद इस शहर में कारोबारी गतिविधियां बहुत बढ़ जाएंगी, जिन्हें भुनाने का मौका कोई भी छोड़ना नहीं चाहता।

HDFC बैंक अयोध्या में बढ़ा रही अपनी पैठ

एचडीएफसी बैंक निजी क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा बैंक है और अयोध्या में उसकी तीन शाखाएं पहले ही हैं। मगर वह महीने भर के भीतर एक नई यानी चौथी शाखा खोलना चाहता है और मार्च के अंत तक पांचवीं शाखा भी खोल लेने की उसकी तैयारी है। पिछले महीने ही कर्णाटका बैंक ने अपनी 915वीं शाखा अयोध्या में खोली थी।

कर्णाटका बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) श्रीकृष्णन हरिहर ने एक बयान में कहा, ‘अपने विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ अयोध्या सांस्कृतिक संरक्षण के लिए एकदम सही ठिकाना बन गया है और दुनिया भर से लोग यहां आएंगे। 100 साल की विरासत वाला कर्णाटका बैंक इस पावन नगरी से विश्वस्तरीय बैंकिंग तथा डिजिटल सेवाएं देने के लिए एकदम सही रहेगा।’

ऐक्सिस बैंक अयोध्या में बढ़ा रही ATM

निजी क्षेत्र के ऐक्सिस बैंक ने कहा कि वह सचल एटीएम लगाकर अयोध्या में अपने एटीएम की संख्या बढ़ा रहा है। ये एटीएम बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर खड़े रहेंगे। जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक के एक प्रवक्ता ने भी कहा, ‘अयोध्या में बढ़ने वाले कारोबारी मौकों को भांपकर बैंक नई शाखा खोलने के प्रस्ताव पर सक्रियता से विचार कर रहा है।’ नवंबर 2019 में उच्चतम न्यायालय की इजाजत मिलने के बाद मंदिर निर्माण शुरू होते ही अयोध्या में कारोबारी गहमागहमी बढ़ गई। 23 जनवरी से सभी मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।

Also read: Ram Mandir Inauguration: नए रूप में होगा अयोध्या का रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी होंगी सुविधाएं

अयोध्या में तेजी से बढ़ेगी पर्यटन गतिविधियां

मंदिर खुलने के बाद शहर में चमक-धमक भरे रेस्तरां, नई सुविधाओं और खूबसूरत रंग रूप वाले रेलवे स्टेशन के साथ ही ताज और रैडिसन समूहों के पांच सितारा होटल भी शुरू हो जाएंगे। इससे अयोध्या और आसपास के इलाकों में पर्यटन तेज होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) का उद्घाटन किया। पहले चरण के निर्माण के बाद इस हवाई अड्डे में सालाना 10 लाख मुसाफिरों की आवाजाही संभालने की क्षमता है। सरयू रिवरफ्रंट को भी पर्यटक स्थल के तौर पर तैयार किया जा रहा है और वहां कैफे, रेस्तरां बनाने के साथ वाटरस्पोर्ट्स तथा लाइट ऐंड साउंड शो की तैयारी की जा रही है।

अयोध्या में बैंक ऑफ बड़ौदा की सबसे अधिक 34 शाखाएं

अयोध्या में लगभग 250 बैंक शाखाएं हैं। जिले में राज्य स्तरीय बैंकर समिति के संयोजक बैंक ऑफ बड़ौदा की सबसे अधिक 34 शाखाएं हैं। उसके बाद भारतीय स्टेट बैंक की 26 शाखाएं हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की भी यहां 33 शाखाएं हैं। बड़े सरकारी बैंकों में पंजाब नैशनल बैंक की भी अयोध्या जिले में 21 शाखाएं हैं। शहर में उसकी 4 शाखाएं हैं और नए हवाई अड्डे पर एक और शाखा शुरू हो सकती है।

वाणिज्यिक बैंकों के लिए भौतिक शाखाएं अहम

केनरा बैंक भी अयोध्या में व्यापक मौजूदगी वाला सरकारी बैंक है। शहर में इसकी 6 और जिले में 11 शाखाएं हैं। बैंक के एमडी और सीईओ के सत्यनारायण राजू ने बताया, ‘हाल ही में हम अपना स्थानीय क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या ले आए हैं। नवनिर्मित मंदिर के पास हमारी एक शाखा है, जिसे हमने कुछ समय पहले ही नया रूप दिया है।’

पिछले कुछ साल में डिजिटल बैंकिंग की गतिविधियां काफी बढ़ जाने के बाद भी वाणिज्यिक बैंकों के लिए भौतिक शाखाएं अहम बनी हुई हैं और रकम जमा करने वाले ग्राहक खींचने के लिहाज से ये जरूरी हैं। उदाहरण के लिए एचडीएफसी बैंक ने पिछले 12 महीनों में 908 शाखाएं खोली हैं, जिनमें 146 अक्टूबर से दिसंबर के बीच खुली हैं। निजी क्षेत्र के बैंक भी जमा हासिल करने के लिहाज से शाखाओं को बहुत जरूरी मानते हैं।

First Published - January 18, 2024 | 8:21 PM IST

संबंधित पोस्ट