facebookmetapixel
महाराष्ट्र में एक नवंबर से चीनी मिलें शुरू करेगी गन्ना पेराई, ₹3,550 प्रति टन के हिसाब से मिलेगी एफआरपीRBI के फैसले के बाद क्या करें निवेशक? MF के जरिए बॉन्ड में लगाएं पैसा या बना लें दूरीCabinet Decisions: असम में NH-715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड को चौड़ा करने को मिली मंजूरी, खर्च होंगे ₹6,957 करोड़अमेरिकी सरकार का शटडाउन: वीजा और प्रवासन आवेदकों पर असरअगली पॉलिसी में RBI सस्ता कर सकता है कर्ज! एनॉलिस्ट का अनुमान- आगे 25-75 bps घट सकती हैं ब्याज दरेंGST रेट कट का दिखा असर, सितंबर में कलेक्शन 9% बढ़कर ₹1.89 लाख करोड़ के पार निकलाRabi Crops MSP Hike: किसानों को दिवाली तोहफा! सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ाई, गेहूं पर ₹160/ क्विंटल का इजाफासाल दर साल 27% गिरी टेक हायरिंग, भारत में IT और इंजीनियरिंग नौकरियों की मांग धीमीCabinet Decisions: दलहन आत्म​निर्भरता मिशन को मंजूरी, ₹11,400 करोड़ खर्च से 2 करोड़ किसानों को होगा लाभUPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!

अधिक जमा जुटाने के लिए Axis Bank बढ़ाएगा शाखाएं

वित्त वर्ष 2023-24 में 125 नई शाखाएं खोलने के बाद ऐक्सिस बैंक का घरेलू नेटवर्क 5,377 शाखाओं तक पहुंचा; सिटी बैंक के अधिग्रहण से वेतन खातों की संख्या में वृद्धि।

Last Updated- June 14, 2024 | 11:27 PM IST
Rajiv Anand
Rajiv Anand, Executive Director & Head Of Retail, Axis Bank

ऐक्सिस बैंक की योजना अपनी शाखाओं का विस्तार कर जमा में अधिक रकम जुटाना है। ऐक्सिस बैंक के उपप्रबंध निदेशक राजीव आनंद ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में बैंक ने 125 नए शाखाएं खोली थीं और इस वित्त वर्ष में कुल नई शाखाएं 475 हो गई थीं। इससे बैंक के घरेलू वितरण नेटवर्क की शाखाएं बढ़कर 5,377 हो गईं। उन्होंने बताया, ‘हम अपनी शाखाओं का विस्तार कर जमा राशि बढ़ाने पर कार्य कर रहे हैं। सिटी बैंक के अधिग्रहण की वजह से अब हमारे पास वेतन खाते हैं और इससे हमें मदद मिलेगी।’

ऐक्सिस बैंक ने सिटी बैंक के भारत के बैंकिंग बिजनेस के ग्राहकों का अधिग्रहण 1 मार्च, 2023 को पूरा किया। आनंद ने बताया कि सिटी बैंक के ग्राहक कारोबार के अधिग्रहण से वेतन खातों की संख्या बढ़ी और जमा राशि बढ़ाने में मदद मिली है।

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति की समीक्षा में 7 जून को बैंकों से अनुरोध किया था कि वे उधार और जमा वृद्धि दर में जारी असमानता को दूर करने के लिए अपनी कारोबारी योजना पर नए सिरे से कार्य करें। यह अंतर नकदी, पुनर्मूल्य निर्धारण और रोल ओवर जोखिम के प्रबंधन के लिए चुनौतियां पैदा करता है।

दास ने बयान में कहा था, ‘उधारी और जमा वृद्धि दर में जारी अंतर पर बैंकों के बोर्डों को पुनर्विचार कर अपनी कारोबारी योजना के लिए नए सिर से रणनीति बनानी चाहिए। परिसंपत्तियों और देनदारियों के बीच विवेकपूर्ण संतुलन बनाया जाए।’

आरबीआई के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार बैंकों की जमा वृद्धि सालाना आधार पर 12.2 फीसदी थी जबकि ऋण वृद्धि 16.1 फीसदी थी। इस आंकड़े में एचडीएफसी के एचडीएफसी बैंक में के विलय के प्रभाव को शामिल नहीं किया गया है।

First Published - June 14, 2024 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट