facebookmetapixel
ट्रंप बोले – मोदी मान गए! रूस से तेल खरीद पर लगेगा ब्रेकछोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लानशराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंDiwali accidents: पटाखों से देशभर में जानलेवा हादसे बढ़ेAI में इस साल निवेश होगा 20 अरब डॉलर के पार!Opening Bell: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 26,000 के पार; IT शेयरों में जोरदार तेजीBihar Elections 2025: महागठबंधन में उथल-पुथल, कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवाररीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेत

AT-1 bonds: Yes Bank ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

बंबई उच्च न्यायालय के 20 जनवरी के उस आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया है, जिसमें 8,400 करोड़ रुपये से ज्यादा के अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड को बट्टे खाते में डालने के बैंक के फैसले को दरकिनार कर दिया गया था

Last Updated- February 13, 2023 | 11:48 PM IST

निजी क्षेत्र के येस बैंक ने बंबई उच्च न्यायालय के 20 जनवरी के उस आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया है, जिसमें 8,400 करोड़ रुपये से ज्यादा के अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड को बट्टे खाते में डालने के बैंक के फैसले को दरकिनार कर दिया गया था।

बिजनेस स्टैंडर्ड के ईमेल के जवाब में बैंक के प्रवक्ता ने कहा, येस बैंक ने 20 जनवरी के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय के पास अपील की है, जिसमें एटी-1 बॉन्ड को बट्टे खाते में डालने के बैंक के फैसले को दरकिनार किया गया था। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इस मामले में बैंक सर्वोच्च न्यायालय से किस तरह की राहत चाह रहा है।

पूरी संभावना है कि बैंक न्यायालय को बताए कि आरबीआई की तरफ से साल 2020 में पुनर्गठन योजना के प्रशासन के लिए प्रशासक नियुक्त किया था, जो परपेचुअल बॉन्ड को बट्टे खाते में डालने के मामले में अपने अधिकारों के दायरे में थे।

पिछले महीने बंबई उच्च न्यायालय ने एटी-1 बॉन्ड को बट्टे खाते में डालने के बैंक के फैसले को दरकिनार कर दिया था और कहा था कि 13 मार्च, 2020 को बैंक के पुनर्गठन के बाद एटी-1 बॉन्ड को बट्टे खाते में डालने के मामले में प्रशासक ने ज्यादा शक्तियों का इस्तेमाल कर लिया।

First Published - February 13, 2023 | 11:29 PM IST

संबंधित पोस्ट