नवंबर 2023 में जीवन बीमा कंपनियों के नए बिजनेस प्रीमियम में साल-दर-साल (Y-o-Y) 25.28 प्रतिशत की गिरावट आई, क्योंकि राज्य के स्वामित्व वाली भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और प्राइवेट बीमा कंपनियों दोनों के प्रीमियम में गिरावट देखी गई।
जीवन बीमा काउंसिल द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि जीवन बीमा इंडस्ट्री ने नवंबर 2023 में 26,494.83 करोड़ रुपये का प्रीमियम कमाया, जो कि एक साल पहले की अवधि में दर्ज 34,588.8 करोड़ रुपये से 25.28 प्रतिशत कम है।
जहां प्राइवेट बीमा कंपनियों का प्रीमियम सालाना आधार पर 9.33 प्रतिशत घटकर 11,426.73 करोड़ रुपये से 10,360.29 करोड़ रुपये हो गया, वहीं LIC का प्रीमियम 24,032.07 करोड़ रुपये से 32.86 प्रतिशत गिरकर 16,134.55 करोड़ रुपये हो गया।
प्राइवेट बीमा कंपनियों में, सबसे बड़ी प्राइवेट बीमा कंपनी SBI लाइफ इंश्योरेंस ने प्रीमियम में 9.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,381.73 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की। HDFC लाइफ इंश्योरेंस में साल-दर-साल 20.70 फीसदी की गिरावट के साथ 2,159.73 करोड़ रुपये रह गई।
LIC, SBI लाइफ इंश्योरेंस और HDFC लाइफ इंश्योरेंस के अलावा अन्य दो लिस्टेड जीवन बीमा कंपनियों, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने साल-दर-साल 2.09 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और 1290.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने 7.91 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और 748.76 करोड़ तक पहुंच गई।
नवंबर 2023 तक की अवधि में, LIC ने प्रीमियम में 24.20 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ 164,143.27 करोड़ रुपये से 124,424.31 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की है। दूसरी ओर, प्राइवेट सेक्टर ने इसी अवधि में 11.58 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और प्रीमियम 87,266.33 करोड़ रुपये हो गया।
प्राइवेट सेक्टर के प्लेयर्स में, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने प्रीमियम में 20.90 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 21,393.15 करोड़ रुपये का सुधार देखा, जबकि एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम 11.51 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,501.43 करोड़ रुपये हो गया।
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस साल-दर-साल 2.01 प्रतिशत बढ़कर 10,030 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने 24.86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और प्रीमियम 5,752.86 करोड़ रुपये हो गया।