देश के 12 राज्यों ने राज्य सरकार प्रतिभूतियों की नीलामी से मंगलवार को 20,759 करोड़ रुपये जुटाए जबकि इनके लिए अधिसूचित राशि 24,849 करोड़ रुपये थी। यह इस तिमाही में इन प्रतिभूतियों की अंतिम नीलामी थी। बीते सप्ताह 13 राज्यों ने नीलामी के जरिये 19,692 करोड़ रुपये जुटाए थे।
भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक तमिलनाडु ने सर्वाधिक 6,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाई। तमिलनाडु ने दो परिपत्रों की नीलामी से यह राशि जुटाई।
Also read: फाइनैंशियल सेक्टर में नए साल में दिखेंगे नए चेहरे
इसमें से 3000 करोड़ रुपये 10 वर्ष के परिपत्र पर 7.66 प्रतिशत के प्रतिफल और 3000 करोड़ रुपये 30 साल के परिपत्र पर 7.56 प्रतिशत के प्रतिफल की दर पर जुटाए गए। राज्यों के 10 साल के बॉन्ड की दर 7.66 से 7.67 प्रतिशत तय की गई थी जबकि यह बीते सप्ताह 7.62 से 7.63 प्रतिशत थी।