facebookmetapixel
क्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूरपीएनजीआरबी ने गेल से गैस टर्बाइन हटाकर इलेक्ट्रिक मोटरें लगाने को कहा, लागत घटाने का लक्ष्यएफएटीएफ ने भारत की एसेट रिकवरी प्रणाली की सराहना की, ईडी को बताया ‘मॉडल एजेंसी’आर्टिफिशल इंटेलिजेंस में इनोवेशन और रेगुलेशन पर विचार, जरूरत पड़ने पर लाये जाएंगे कानूनी उपायनिवा बूपा अधिक बिक्री से करेगी नुकसान की भरपाईबॉन्ड यील्ड में तेजी पर रिजर्व बैंक चिंतित, नीतिगत उपाय बेअसरब्याज से आय घटने से दूसरी तिमाही में कम बढ़ा बैंकों का मुनाफापीयूष गोयल बोले – एफटीए में डेरी और एमएसएमई के हितों से समझौता नहीं करेगा भारत

UP: तीसरे चरण के मतदान में भी मतदाताओं में नहीं दिखा उत्साह

Phase 3 Lok Sabha Elections 2024: मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में हुए मतदान में शाम पांच बजे तक महज 55.13 फीसदी वोट ही डाले गए हैं।

Last Updated- May 07, 2024 | 8:06 PM IST
Voting begins in the first phase of India's general election

Lok Sabha Elections: उत्तर प्रदेश मे पिछले दो चरणों के मतदान की ही तर्ज पर ही तीसरे चरण में मतदाताओं में जोश की कमी साफ नजर आयी है। शहरी क्षेत्रों में मतदान की प्रतिशत कम रहा है वहीं ग्रामीण व अर्ध शहरी इलाकों ने कुछ भरपाई जरुर की है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में हुए मतदान में शाम पांच बजे तक महज 55.13 फीसदी वोट ही डाले गए हैं। इनमें भी आगरा, बदांयू और बरेली जैसे शहरों में तो मतदान में काफी कमी देखी गयी है।

निर्वाचन आयोग (Election Commission) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक आगरा 51.53 फीसदी, आंवला में 54.73, बदायूं 52.77, बरेली में 54.21 फीसदी तो फतेहपुर सीकरी में 54.93 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं फिरोजाबाद में 56.27 फीसदी, हाथरस में 53.54, मैनपुरी में 55.88 और संभल में 61.10 फीसदी मतदान हुआ है।

संभल और आंवला लोकसभा सीटों पर छिटपुट झड़पों के अलावा प्रदेश भर में मतदान शांतिपूर्ण रहा है। संभल में पुलिस ने मतदाताओं की भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया। अधिकारियों का कहना है कि मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे लोगों को भगाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। वहीं मैनपुरी में भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी पर पथराव की घटना हुयी है। बदांयू में शिवपाल सिंह ने अधिकारियों पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया।

आज के चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से तो केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा से मैदान में थे। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दो मंत्री जयवीर सिंह मैनपुरी से तो अनूप वाल्मीकि हाथरस से चुनाव लड़ रहे हैं। अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल के साथ अपने पैतृक गांव मैनपुरी जनपद के सैफई में वोट डाला।

First Published - May 7, 2024 | 8:06 PM IST

संबंधित पोस्ट