facebookmetapixel
ICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट में

NDA, INDIA के साथ गठबंधन करने का सवाल ही नहीं, दोनों ही जातिवादी: मायावती

मायावत ने मीडिया से कहा कि गलत खबरें शेयर न करें। उन्होंने एक ट्वीट कर यह बात कही।

Last Updated- August 30, 2023 | 5:49 PM IST
BSP chief Mayawati

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की नेता और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने घोषणा की कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) या भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A) के साथ नहीं मिलेगी। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखते हुए बताया कि उनकी पार्टी आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव और विधान सभा चुनाव अकेले लड़ेगी।

अपने ट्वीट में, उन्होंने बताया कि NDA और I.N.D.I.A गठबंधन में ज्यादातर ऐसी पार्टियां शामिल हैं जिनकी नीतियां गरीबों के हितों के खिलाफ हैं, जाति विभाजन, धार्मिक मतभेदों को बढ़ावा देती हैं, व्यवसायों और पूंजीवाद का पक्ष लेती हैं। चूंकि BSP इन नीतियों का कड़ा विरोध करती है, इसलिए उनके साथ गठबंधन करने या एक साथ चुनाव में भाग लेने की कोई संभावना नहीं है।

मायावत ने मीडिया से कहा कि गलत खबरें शेयर न करें। उन्होंने एक ट्वीट कर यह बात कही।

उन्होंने यह भी कहा कि BSP आगामी लोकसभा और चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में अकेले भाग लेगी, जैसा कि उन्होंने 2007 में किया था। वे अपने विरोधियों की तरह चाल या रणनीति का उपयोग करने के बजाय एकता और सम्मान के आधार पर हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लाखों लोगों को एक साथ लाएंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में हिंदी में ये बात कही।

मायावती ने ट्वीट में लिखा, “वैसे तो बीएसपी से गठबंधन के लिए यहां सभी आतुर हैं, किन्तु ऐसा न करने पर विपक्षी खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाते हैं। इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर, न मिलें तो भाजपाई। यह घोर अनुचित तथा अंगूर मिल जाए तो ठीक, वरना अंगूर खट्टे हैं, की कहावत जैसी।”

मंगलवार को BSP ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चर्चित वरिष्ठ नेता इमरान मसूद को पार्टी हितों के खिलाफ काम करने और नियमों का पालन न करने के कारण पद से हटा दिया।

NDA का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी (BJP) कर रही है और इसमें ऑल I.N.D.I.A अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIDMK), लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) जैसी पार्टियां शामिल हैं।

I.N.D.I.A गठबंधन भाजपा को चुनौती देने के लिए बनाया गया विभिन्न विपक्षी दलों का एक समूह है। इसमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC), द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), आम आदमी पार्टी (AAP) और अन्य पार्टियां शामिल हैं।

First Published - August 30, 2023 | 5:49 PM IST

संबंधित पोस्ट