चुनाव

Modi 3.0 cabinet: स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर समेत इन नेताओं को मोदी 3.0 में नहीं मिली जगह, देखें पूरी लिस्ट

Modi 3.0 cabinet: मीटिंग में निवर्तमान सरकार के कई मंत्री मौजूद नहीं थे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 09, 2024 | 9:52 PM IST

रविवार को, नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति भवन में शपथ ली। पिछली नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे मंत्रिमंडल (2019-2024) के कई प्रमुख नेताओं को नए मंत्रियों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। दिलचस्प बात यह है कि रविवार सुबह प्रधानमंत्री आवास पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके गठबंधन सहयोगियों के 22 नेताओं को पार्टी अध्यक्ष ने मीटिंग के लिए बुलाया था।

मीटिंग में निवर्तमान सरकार के कई मंत्री मौजूद नहीं थे। खुले शब्दों में कहें, तो मोदी 2.0 में जिन 20 प्रमुख भाजपा नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया गया था, उन्हें नए मोदी 3.0 शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं किया गया।

इन नेताओं को न तो कोई कॉल आया और न ही वे प्रधानमंत्री आवास पर हुई मीटिंग में शामिल हुए। ऐसे में हम आपको उन बीजेपी नेताओं की लिस्ट बताने जा रहे हैं जिन्हें इस बार सरकार गठन के दौरान दरकिनार कर दिया गया।

Also read: Modi 3.0 Cabinet में शिवराज सिंह, मनोहर लाल खट्टर समेत किन नेताओं को किया गया शामिल? देखें लिस्ट

  • अजय भट्ट (चुनाव जीते)
  • साध्वी निरंजन ज्योति (चुनाव हार गईं)
  • मीनाक्षी लेखी (चुनाव नहीं लड़ा)
  • राजकुमार रंजन सिंह
  • जनरल वीके सिंह (रिटायर हो गए) (चुनाव नहीं लड़ा)
  • आरके सिंह (चुनाव हार गए)
  • अर्जुन मुंडा (चुनाव हार गए)
  • स्मृति ईरानी (चुनाव हार गऊईं)
  • अनुराग ठाकुर (चुनाव जीते)
  • राजीव चंद्रशेखर (चुनाव हार गए)
  • निसिथ प्रमाणिक (चुनाव हार गए)
  • अजय मिश्रा टेनी (चुनाव हार गए)
  • सुभाष सरकार (चुनाव हार गए)
  • जॉन बारला
  • भारती पवार (चुनाव हार गए)
  • अश्विनी कुमार चौबे (चुनाव नहीं लड़ा)
  • रावसाहेब दानवे (चुनाव हार गए)
  • कपिल पाटिल (चुनाव हार गए)
  • नारायण राणे (चुनाव जीते)
  • भगवत कराड
First Published : June 9, 2024 | 9:12 PM IST