facebookmetapixel
Vice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी के संकेत; ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका में ट्रेड बातचीत जारीGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गति

मिजोरम सरकार ने लापरवाही के कारण 4.88 करोड़ रुपये का फिजूलखर्च किया : CAG

रिपोर्ट में कहा गया है कि वन विभाग से मंजूरी नहीं मिलने के कारण जुलाई 2021 से निर्माण कार्य रुका हुआ है और विभाग ने मंत्रालय को परियोजना रद्द करने का प्रस्ताव दिया है।

Last Updated- August 28, 2023 | 6:22 PM IST
Mizoram govt wasted Rs 4.88 cr due to negligence: CAG

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने ‘‘लापरवाही’’ के चलते मामित जिले में दर्लक-सिहथियांग सड़क निर्माण पर 4.88 करोड़ रुपये का ‘‘फिजूल’’ खर्च करने के लिए मिजोरम सरकार की आलोचना की है। CAG की रिपोर्ट हाल में संपन्न हुए विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने पेश की थी, जिसमें कहा गया है कि दर्लक-सिहथियांग सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत किया जा रहा था जबकि इस गांव में पहले से ही संपर्क सुविधाएं मौजूद हैं।

परियोजना जून 2020 तक पूरी होनी थी

CAG की रिपोर्ट में कहा गया है कि सिहथियांग 11 किलोमीटर लंबी चुहवेल-सिहथियांग पक्की सड़क से जुड़ा है जो दिसंबर 2020 के बाद से हर मौसम में संपर्क का माध्यम रही है। चुहवेल-सिहथियांग पक्की सड़क का निर्माण कार्य मई 2016 में शुरू हुआ था जबकि 52.81 करोड़ रुपये की लागत से दर्लक-सिहथियांग सड़क के निर्माण के लिए मिजोरम ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी और सरकारी लोक निर्माण विभाग ने अगस्त 2019 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। यह परियोजना जून 2020 तक पूरा होने वाली थी।

सिहथियांग गांव का मामित जिले से संपर्क ही नहीं

ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘दर्लक-सिहथियांग सड़क के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) से संकेत मिलता है कि 495 लोगों की आबादी वाला सिहथियांग गांव का मामित जिले के किसी हिस्से से संपर्क नहीं है, वहीं प्रस्तावित दर्लक-सिहथियांग सड़क की लंबाई 35.61 किलोमीटर है और परियोजना पर 58.32 करोड़ रुपये की लागत आएगी।’’ ठेकेदार ने फरवरी 2020 में निर्माण कार्य शुरू किया और जून 2021 में 7.3 किलोमीटर का निर्माण पूरा किया।

4.88 करोड़ रुपये का खर्च ‘‘फिजूलखर्च’’

रिपोर्ट में कहा गया है कि वन विभाग से मंजूरी नहीं मिलने के कारण जुलाई 2021 से निर्माण कार्य रुका हुआ है और विभाग ने मंत्रालय को परियोजना रद्द करने का प्रस्ताव दिया है। 52.81 करोड़ रुपये के खर्च में से पीडब्ल्यूडी ने अप्रैल 2022 तक 4.88 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।

राज्य लोक निर्माण विभाग के कावर्था संभाग के कार्यकारी अभियंता के रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि सिहथियांग गांव राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास निधि (आरआईडीएफ) के तहत निर्मित 11 किलोमीटर लंबी चुहवेल-सिहथियांग पक्की सड़क से जुड़ा था, जिस पर अनुमानित लागत 9.59 करोड़ रुपये आई थी। कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क का खाका बनाने में 4.88 करोड़ रुपये का खर्च ‘‘फिजूलखर्च’’ था क्योंकि परियोजना को रद्द करने का प्रस्ताव दिया गया है।

First Published - August 28, 2023 | 6:22 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट