facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

Loksabha Elections 2024: उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का जल्द ऐलान करेगी BJP, आज दिल्ली में फाइनल होंगे नाम

पहली सूची में यूपी के 51 उम्मीदवारों में से अपने सभी 44 सांसदों को बरकरार रखने के बाद भाजपा (BJP) बाकी 29 सीटों में से ज्यादातर पर बदलाव करने की तैयारी में है।

Last Updated- March 06, 2024 | 1:19 PM IST
Delhi election results 2025 LIVE updates: In initial trends, BJP crossed the majority mark, took lead on 36 seats

BJP Second list of candidates: भाजपा के संसदीय बोर्ड के सदस्य और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को संकेत दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट को बुधवार को अंतिम रूप दिया जाएगा। 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 195 उम्मीदवारों वाली पहली सूची भाजपा ने दो मार्च को जारी की थी।

येदियुरप्पा ने खुलासा किया कि वह एक बैठक के लिए बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी जाएंगे। उन्होंने कहा, “परसों, दिल्ली में एक बैठक है। मैं वहां जा रहा हूं। संभवत: (लोकसभा उम्मीदवारों की) दूसरी सूची (जिसमें कर्नाटक भी शामिल है) को अंतिम रूप दिया जा सकता है। उसी के मद्देनजर, मैं दिल्ली जा रहा हूं।मुझे विश्वास है कि परसों सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। राष्ट्रीय नेता सूची पर अंतिम निर्णय लेंगे।”

दूसरी लिस्ट में कर्नाटक के सभी 28 सीटों के उम्मीदवारों के नाम तय होने के बारे में पूछे जाने पर येदियुरप्पा ने कहा, “इसमें कोई देरी नहीं होगी। सभी सीटों की घोषणा की जा सकती है।”

यह भी पढ़ें: BJP: आसनसोल लोकसभा सीट से नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, हर्षवर्धन ने छोड़ी सक्रिय राजनीति

UP की लिस्ट में बदलाव संभव

पहली सूची में यूपी के 51 उम्मीदवारों में से अपने सभी 44 सांसदों को बरकरार रखने के बाद भाजपा (BJP) बाकी 29 सीटों में से ज्यादातर पर बदलाव करने की तैयारी में है। हालांकि, इनमें से कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए सभी समीकरण को ध्यान में रखने की जरुरत होगी।

पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

भाजपा ने पिछले सप्ताह लोकसभा सीटों के लिए 195 उम्मीदवारों की घोषणा करके 2024 के चुनावों के लिए अपने अभियान की शुरुआत की। सूची में उल्लेखनीय नामों में वाराणसी से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गांधीनगर से अमित शाह और लखनऊ से राजनाथ सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: पटना में ‘INDIA’ ने फूंका लोकसभा चुनाव का बिगुल, राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को बीच में रोककर हुए शामिल

लाइनअप में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश) और बिप्लब देब (त्रिपुरा) के साथ-साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी शामिल हैं, जो राजस्थान के कोटा से फिर से चुनाव लड़ेंगे। चौहान विदिशा से और देब त्रिशंकु से चुनाव लड़ेंगे।

First Published - March 6, 2024 | 1:11 PM IST

संबंधित पोस्ट