प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति (PM Modi Wealth) बीते पांच वर्षों में केवल 3.6 प्रतिशत की वार्षिक चक्रवृद्धि दर से बढ़ी है। इससे पहले के कार्यकाल यानी 2014 से 2019 के बीच यह 10.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी।
पिछले लोक सभा चुनाव में नामांकन के लिए पेश किए गए हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति 2.5 करोड़ रुपये थी जो इस बार बढ़कर 3 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। प्रधानमंत्री की संपत्ति में यह वृद्धि दर उस दौर से भी कम है जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। मोदी ने 2007 के विधान सभा चुनाव के दौरान नामांकन के लिए दाखिल हलफनामे में अपनी संपत्ति 43 लाख रुपये घोषित की थी।
इसके बाद 2012 के विधान सभा चुनाव में नामांकन के लिए पेश हलफनामे में उन्होंने अपनी मिल्कियत में 1 करोड़ रुपये की संपत्ति का ऐलान किया। रिकॉर्ड के अनुसार उस दौरान पांच साल में उनकी संपत्ति में 25 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई।
2019 में 2.5 करोड़ रुपये थी पीएम मोदी की संपत्ति
वर्ष 2014 के लोक सभा चुनाव में मोदी ने नामांकन के दौरान अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति 1.5 करोड़ रुपये बताई। उसके बाद वर्ष 2019 के लोक सभा चुनाव तक यह बढ़ कर 2.5 करोड़ रुपये हो गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को नामांकन भरा। इस दौरान संपत्ति को लेकर भी हलफनामा पेश किया। इससे बीते सत्रह वर्षों में उनकी मिल्कियत में आई संपत्ति का पता चलता है। वाराणसी में सातवें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे। उसी चरण में उत्तर प्रदेश की 12 और सीट पर भी मतदान होगा। इनमें गोरखपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, देवरिया और महराजगंज भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति के आंकड़ों का आकलन करने से पता चलता है कि उनकी घोषित संपत्ति चल संपत्ति के रूप में है। वर्ष 2019 में उनके पास 1.4 करोड़ रुपये की चल संपत्ति थी जो कुल का 56 प्रतिशत था।
पिछले लोक सभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के समक्ष पेश किए गए हलफनामे के अनुसार 1.3 करोड़ रुपये उनके बैंक खाते में जमा थे और उनके पास 7.6 लाख रुपये के राष्ट्रीय बचत पत्र थे।
इसके अलावा उनके पास 20,000 रुपये कीमत के एलऐंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड (कर बचत) भी थे। इस चुनाव यानी 2024 में वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल करते समय दिए गए हलफनामे के अनुसार पीएम मोदी के पास 2.86 करोड़ रुपये बैंक में जमा के रूप में हैं। यह पूरी रकम भारतीय स्टेट बैंक में रखी गई है। उनके पास 9 लाख रुपये के राष्ट्रीय बचत पत्र भी हैं। उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनकी कीमत 2.7 लाख रुपये है।
मोदी के पास शेयर, बॉन्ड या म्युचुअल फंड के रूप में कोई रकम नहीं है। पहले मोदी के पास 1.1 करोड़ रुपये की एक रिहायशी संपत्ति भी थी, लेकिन 2024 के चुनाव में निर्वाचन आयोग में दिए गए हलफनामे में इसका उल्लेख नहीं है।
वर्ष संपत्ति वृद्धि
2007 0.4 —
2012 1.3 25.7
2014 1.5 6.6
2019 2.5 10.6
2024 3.0 3.6
आंकड़े करोड़ रुपये में, वृद्धि फीसदी में, स्रोत– चुनाव आयोग