Lok Sabha Elections: लोक सभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान में आज लगभग 58 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 1984 के बाद सबसे अधिक संख्या में लोग वोट डालने के लिए अपने घरों से बाहर निकले।
पांचवें चरण में विभिन्न राज्यों में 49 सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण के मतदान के बाद 428 सीटों (79 प्रतिशत) पर चुनाव संपन्न हो गया। महाराष्ट्र में सभी सीटों पर मतदान हो गया।
चुनाव आयोग ने पांचवें चरण में लखनऊ, ठाणे और मुंबई के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की थी। इन शहरों में मतदाताओं में मतदान के प्रति अधिक उत्साह नहीं देखा गया है। आयोग की अपील के बावजूद इन लोक सभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अधिक नहीं रहा। वर्ष 2019 के लोक सभा चुनाव की तरह ही इस बार भी इन शहरों के मतदाताओं में वोट डालने का खास उत्साह नहीं दिखा।
पांचवें चरण में जिन 49 सीटों पर मतदान हुए उनमें महाराष्ट्र के कल्याण में सबसे कम यानी मात्र 42 प्रतिशत लोग ही अपने घरों से बाहर निकले। दक्षिण मुंबई लोक सभा क्षेत्र में 44.63 प्रतिशत मतदान हुआ। 2019 में यहां 51.59 प्रतिशत मतदान हुआ था।
उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोक सभा सीटों पर 2019 के मुकाबले मतदान प्रतिशत अधिक रहा। सोमवार को संपन्न पांचवें चरण में बारामूला खबरों में रहा। यहां भारी संख्या में लोगों ने मतदान किया। 2019 में अनंतनाग और श्रीनगर के साथ बारामुला में देश में सबसे कम मतदान (मात्र 34 प्रतिशत) हुआ था। शाम 8 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बारामूला में 55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने लोक सभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर साफ कर दिया है कि ‘वे अपने मताधिकार के इस्तेमाल में पीछे नहीं रहना चाहते हैं और लोकतांत्रिक प्रणाली में अपनी भूमिका एवं जिम्मेदारी दोनों ही बखूबी समझते हैं।’
दक्षिण मुंबई लोक सभा क्षेत्र में उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों ने मतदान किया। उद्योग जगत से सबसे पहले वोट डालने वालों में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन थे।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor) ने भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ दक्षिण मुंबई के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। उसी मतदान केंद्र पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एवं उनकी पत्नी नीता अंबानी ने मतदान किया। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि कई मतदान केंद्रों पर मतदान में देरी हुई।