facebookmetapixel
Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट

लोकसभा चुनाव पांचवां चरण: 49 सीट पर शुरुआती दो घंटों में 10.28 फीसदी मतदान, पश्चिम बंगाल सबसे आगे

Lok Sabha Election 2024: बॉलीवुड कलाकारों अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और कई अन्य फिल्मी हस्तियों ने मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया।

Last Updated- May 20, 2024 | 11:45 AM IST
Lok Sabha elections fifth phase: 10.28 percent voting in first two hours on 49 seats, West Bengal leads लोकसभा चुनाव पांचवां चरण: 49 सीट पर शुरुआती दो घंटों में 10.28 फीसदी मतदान, पश्चिम बंगाल सबसे आगे
हावड़ा में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान वोट डालने के लिए लोग कतारों में इंतजार कर रहे हैं

Lok Sabha Election 2024, 5th Phase: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर सोमवार को मतदान के शुरुआती दो घंटों में लगभग 10.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। महाराष्ट्र में पूर्वाह्न नौ बजे तक सबसे कम 6.33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया तो वहीं पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 15.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं बिहार में 8.86 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 7.63 प्रतिशत, झारखंड में 11.68 प्रतिशत, लद्दाख में 10.51 प्रतिशत, ओडिशा में 6.87 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 12.89 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

शुरुआती दौर में मतदान करने वाले मतदाताओं में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और उद्योगपति अनिल अंबानी शामिल हैं। दक्षिण मुंबई में अपने आधिकारिक आवास के पास एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”मैं सभी मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह करता हूं। यह हमारा अधिकार है और सभी को इसका उपयोग करना चाहिए।”

कई बॉलीवुड हस्तियों ने डाले वोट

मुंबई के कई हिस्सों में मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। बॉलीवुड कलाकारों अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और कई अन्य फिल्मी हस्तियों ने मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया।

अक्षय कुमार ने जुहू में मतदान करने के बाद कहा, ”मैं अपने भारत को विकसित व मजबूत बनाना चाहता हूं और अपना वोट डालते हुए मैंने यह बात अपने दिमाग में रखी। सभी भारतीयों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके लिए क्या सही है और फिर मतदान करना चाहिए।”

बांद्रा पश्चिम के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े फरहान अख्तर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”मेरा वोट अच्छे शासन के लिए। ऐसी सरकार जो सभी लोगों को ध्यान में रखे और हमें एक बेहतर शहर दे।”

कांग्रेस नेताओं ने की जनता से वोट देने की अपील

मतदान शुरू होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”लोकतंत्र और संविधान को सुरक्षित रखना है तो मतदान जरूर करना है। ईवीएम पर बटन दबाने से पहले याद करें कि हमें प्रेम और भाईचारे के लिए वोट डालना है, नफरत के लिए नहीं।”

उन्होंने कहा, ”बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ वोट डालना है, चंद पूंजीपतियों को और अमीर बनाने के लिए नहीं। अपने मौलिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए वोट डालना है, अधिकारों को छीनने वालों के लिए नहीं।” कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी हो गई है और देश में बदलाव की आंधी चल रही है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ”जनता यह चुनाव विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के साथ मिलकर लड़ रही है और देश में बदलाव की आंधी चल रही है।”

राहुल ने कहा, ”मैं अमेठी और रायबरेली सहित पूरे देश से अपील कर रहा हूं कि अपने परिवार की समृद्धि, अपने अधिकारों और भारत की प्रगति के लिए बड़ी संख्या में बाहर आएं, मतदान करें।”

BSF के एक जवान को ड्यूटी से हटाया गया

एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है हालांकि उलुबेरिया लोकसभा क्षेत्र में बीएसएफ के एक जवान के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत के बाद उसे चुनाव ड्यूटी से हटा दिया। उन्होंने बताया कि एक महिला ने रविवार शाम को उलुबेरिया थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया, ”हमने उन्हें (बीएसएफ जवान को) चुनाव ड्यूटी से हटा दिया है। हम पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। दोषी पाए जाने पर कानून के मुताबिक आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, उमर अब्दुल्ला समेत कई दिग्गज नेताओं का भाग्य का होगा फैसला

पांचवे चरण का मतदान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जैसे कई प्रमुख नेताओं की किस्मत का फैसला करेगा।

पांचवे चरण में कुल कितनी महिलाएं, कितने राज्यों में पड़ रहे वोट

इस चरण में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 ट्रांसजेंडर मतदाताओं सहित 8.95 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं। महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है।

सात चरण में होने वाले आम चुनावों में इस चरण में सबसे कम 49 सीट पर मतदान हो रहा है। ओडिशा की 35 विधानसभा सीट पर भी मतदान जारी है, जहां बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं। अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 379 सीट पर मतदान हो चुका है। लोकसभा चुनाव का छठा और सातवां चरण क्रमश: 25 मई और एक जून को है। मतगणना चार जून को होगी।

First Published - May 20, 2024 | 11:40 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट