facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Lok Sabha Election Results 2024: राजस्थान में भाजपा ने 14 और कांग्रेस ने आठ सीट जीतीं

निर्वाचन आयोग के अनुसार जोधपुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी करण सिंह उचियारड़ा को 1,15,677 मतों के अंतर से हराया।

Last Updated- June 04, 2024 | 9:15 PM IST
राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी नेता के साथ जयपुर में लोकसभा चुनाव में मिली जीत का जश्न मनाया

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा की 14 व कांग्रेस ने आठ सीट जीत ली हैं। निर्वाचन आयोग ने राज्य की सभी 25 लोकसभा सीट के परिणाम मंगलवार शाम को घोषित कर दिए। आयोग के अनुसार, विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सीकर और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने नागौर सीट जीत ली है। इसी तरह बांसवाड़ा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) विजयी रही है।

भाजपा के विजयी उम्मीदवारों में बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह, जयपुर से मंजू शर्मा,अलवर से भूपेंद्र यादव, अजमेर से भागीरथ चौधरी, पाली से पीपी चौधरी,जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, जालोर से लुंबाराम, उदयपुर से मन्नालाल रावत, चित्तौड़गढ़ से चंद्रप्रकाश जोशी, राजसमंद से महिमा कुमारी मेवाड़, भीलवाड़ा से दामोदर अग्रवाल, कोटा से ओम बिरला तथा झालावाड़-बारां से दुष्यंत सिंह शामिल हैं।

वहीं, कांग्रेस के विजयी उम्मीदवारों में गंगानगर से कुलदीप इंदौरा, चुरू से राहुल कस्वां, झुंझुनू से बृजेंद्र ओला, भरतपुर से संजना जाटव, करौली-धौलपुर से भजनलाल जाटव, दौसा से मुरारी लाल मीणा, टोंक सवाई माधोपुर से हरीश मीणा व बाड़मेर से उम्मेदाराम बेनीवाल हैं।

‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार अमराराम (माकपा) ने सीकर सीट जीती है। वहीं हनुमान बेनीवाल (आरएलपी) नागौर सीट पर विजयी रहे। बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस समर्थित भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार रोत जीत गए हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार जोधपुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी करण सिंह उचियारड़ा को 1,15,677 मतों के अंतर से हराया। कांग्रेस के उचियारड़ा को 6,14,379 मत मिले जबकि शेखावत को 7,30,056 मत मिले। भाजपा उम्मीदवार और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी ने चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है।

जोशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उदयलाल आंजना को 3,89,877 मतों के अंतर से हराया। आंजना को 4,98,325 मत मिले। जोशी को 8,88,202 मत हासिल हुए। भाजपा उम्मीदवार और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, भूपेन्द्र यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के ललित यादव को 48,282 मतों के अंतर से हराया। ललित यादव को 5,83,710 मत तथा भूपेंद्र यादव को 6,31,992 वोट मिले। भाजपा उम्मीदवार पीपी चौधरी ने पाली लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है। चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की संगीता बेनीवाल को 2,45,351 मतों के अंतर से हराया।

बेनीवाल को 5,12,038 मत मिले जबकि चौधरी को 7,57,389 मत मिले। जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार राव राजेन्द्र सिंह ने जीत दर्ज की है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अनिल चोपड़ा को 1615 मतों के अंतर से हराया। चोपड़ा को 6,16,262 मत व सिंह को 6,17,877 मत मिले।

बाड़मेर सीट पर कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ने निर्दलीय रविंद्र भाटी को 1,18,176 मत से हराया। इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर है। बेनीवाल को 7,04,676, भाटी को 5,86,500 व कैलाश चौधरी को 2,86,733 मत मिले।

विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन की घटक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने नागौर लोकसभा सीट 42,225 मतों के अंतर से जीती। उन्होंने भाजपा की ज्योति मिर्धा को हराया जिन्हें 5,54,730 मत मिले। बेनीवाल को 5,96,955 मत मिले।

First Published - June 4, 2024 | 9:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट