facebookmetapixel
जिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेयवैश्विक स्तर पर बढ़ रही गिफ्ट सिटी की लोकप्रियता, कायम हो रहा रुतबा: विशेषज्ञआर्टिफिशल इंटेलिजेंस से जुड़े शेयरों में बढ़ोतरी की और गुंजाइश: मार्क मैथ्यूजएआई मददगार तो है, लेकिन यह धन प्रबंधकों की जगह नहीं लेगा: शंकर शर्मा2025 में बाजार उबाऊ बना रहा, BFSI समिट में बोले मार्क मैथ्यूजडिलिवरी बाजार में पकड़ बना रही उबर कूरियर, त्योहारी सीजन में जबरदस्त उछालसुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: जांच एजेंसियां मनमाने ढंग से वकीलों को तलब नहीं कर सकतींBihar: विधान सभा में छोटे दलों ने पूछे अधिक सवालBihar Elections: सत्ताधारी गठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र, 1 करोड़ नौकरियां देने का वादा

घोषणा पत्र में ‘भर्ती का भरोसा’ देगी कांग्रेस, पार्टी अध्यक्ष खरगे ने कहा- पांच गारंटी के साथ होगा ‘रोजगार क्रांति’ का उदय

राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भी पांच युवा न्याय गारंटी के बारे में खुलकर बताया और युवाओं को रोजगार पर ध्यान देने की बात कही।

Last Updated- March 07, 2024 | 11:02 PM IST
एकाधिकार रोकने, सीसीआई मजबूत करने पर जोर, Congress Manifesto: Emphasis on stopping monopoly, strengthening CCI

लोक सभा चुनाव के लिए अपने चुनाव घोषणा पत्र में कांग्रेस बेरोजगारी का समाधान करने पर जोर देगी। यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो वह खाली पड़े 30 लाख सरकारी पदों को भरने का वादा पूरा करेगी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर देश के युवाओं के लिए पांच गारंटी के साथ ‘रोजगार क्रांति’ का उदय होगा। खरगे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार युवाओं को ‘भर्ती भरोसा’ की गारंटी देगी, जहां केंद्र खाली पड़े 30 लाख सरकारी पदों को भरने के लिए कदम उठाएगा। यही नहीं, परीक्षा से लेकर भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक की समय सीमा तय की जाएगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राइट टू एप्रेंटिसशिप लॉ बनाकर पहली नौकरी देने की गारंटी भी दी जाएगी। इसके माध्यम से 25 साल से कम उम्र के प्रत्येक डिग्री या डिप्लोमाधारी को सरकारी या निजी क्षेत्र में एप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग सुनिश्चित की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक युवा को प्रति वर्ष 1,00,000 रुपये मिलेंगे जो प्रति माह 8,500 रुपये होते हैं।

तीन अन्य गारंटी में सरकारी भर्ती में पेपर लीक की समस्या को खत्म करने के साथ गिग कामगारों की सामाजिक सुरक्षा और बेहतर कार्य स्थिति के लिए कानून बनाया जाएगा। यही नहीं, 30 साल से कम उम्र के युवाओं के स्टार्टअप की सहायता के लिए 5,000 करोड़ रुपये का कोष बनाया जाएगा।

राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भी पांच युवा न्याय गारंटी के बारे में खुलकर बताया और युवाओं को रोजगार पर ध्यान देने की बात कही। राहुल ने किसानों को एमएसपी पर कानूनी गारंटी सुनिश्चित करने का भी वादा किया।

First Published - March 7, 2024 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट