लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के प्रचार अभियान में किसी अन्य राजनैतिक दल अथवा नेता के मुकाबले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अब तक सबसे ज्यादा रैलियां कर डाली हैं।
चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से अब तक 25 दनों में योगी आदित्यनाथ ने 67 से अधिक रैलियां व सम्मेलनों को संबोधित करने के साथ दर्जन भर रोड शो किए हैं। प्रदेश में दूसरे चरण की सभी आठों सीटों पर बुधवार को प्रचार समाप्त होने से पहले उन्होंने कई-कई बार रैलियां, रोड शो व प्रबुद्ध सम्मेलन किए हैं।
साथ ही उन्होंने अब तक छह अन्य राज्यों में भी रैलियों को संबोधित करने के साथ ही रोड शो किया है। इस बार के लोकसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ ने मथुरा से प्रबुद्ध सम्मेलन कर अपनी चुनावी यात्रा की शुरुआत की थी।
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण (Voting Second phase) में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान 26 अप्रैल को है। योगी आदित्यनाथ ने 27 मार्च को पहला प्रबुद्ध सम्मेलन मथुरा में किया। यहां से अभिनेत्री, सांसद व भाजपा की उम्मीदवार हेमा मालिनी के लिए योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्धजन से संवाद साधा तो दूसरे चरण का आखिरी प्रचार उन्होंने रामायण धारावाहिक में राम का किरदार निभाने वाले और मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए किया। मंगलवार को उन्होंने मेरठ में अरुण गोविल के साथ रोड शो में हिस्सा लिया।
आरएलडी प्रत्याशियों के लिए भी कई बार प्रचार किया
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां पहले व दूसरे चरण में मतदान होना था वहां गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशियों के लिए भी योगी आदित्यनाथ ने कई-कई बार पहुंच कर प्रचार किया है। बागपत सीट से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के सांसद सत्यपाल सिंह हैं। इस बार यह सीट गठबंधन के कारण लोकदल के खाते में गई। यहां से लोकदल के उम्मीदवार डॉ. राजकुमार सांगवान चुनाव मैदान में हैं। गठबंधन धर्म निभाते हुए योगी आदित्यनाथ ने राजकुमार सांगवान के पक्ष में दो जनसभा और एक विजय संकल्प रैली भी की।
दूसरे चरण की उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर चुनाव होना है, उसमें से गाजियाबाद व मेरठ में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने नए प्रत्याशियों पर दांव लगाया है। गाजियाबाद से वर्तमान में जनरल वीके सिंह और मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल सांसद हैं। भाजपा ने गाजियाबाद से विधायक अतुल गर्ग को मैदान में उतारा है तो मेरठ में अरुण गोविल उम्मीदवार हैं। इन दोनों के लिए योगी आदित्यनाथ ने कई बार आमजन से संवाद साधते हुए प्रचार किया है।
लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर योगी आदित्यनाथ अब तक महाराष्ट्र, जम्मू, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार व छत्तीसगढ़ में भी रैली कर चुके हैं। इनमें से छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, महाराष्ट्र के वर्धा, राजस्थान के जोधपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ व बाड़मेर सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव होगा।