facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

भाजपा ने छत्तीसगढ़ में किसान, महिला, युवाओं, गरीबों के लिए कई वादे किए

भाजपा ने किया किसानों से 31 सौ रुपए में धान खरीदने का वादा, रामलला का दर्शन भी कराएगी

Last Updated- November 03, 2023 | 7:43 PM IST
Delhi election results 2025 LIVE updates: In initial trends, BJP crossed the majority mark, took lead on 36 seats

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के किसानों से 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने, महिलाओं को प्रति वर्ष 12 हजार रुपए देने, उन्हें पांच सौ रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने, दो वर्ष में एक लाख युवाओं को रोजगार देने तथा राज्य के गरीबों को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराने का वादा किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र को ‘छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023’ नाम दिया गया है। संकल्प पत्र जारी करने के दौरान शाह ने बताया, ” राज्य में ‘कृषक उन्नति योजना’ की शुरुआत की जाएगी जिसके अंतर्गत किसानों से 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीद की जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि राज्य में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत विवाहित महिलाओं को प्रति वर्ष 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। राज्य में दो वर्ष के भीतर एक लाख खाली पदों पर भर्ती की जाएगी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास बनाए जाएंगे।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ”राज्य के हर घर में नल से निर्मल जल पहुंचाया जाएगा। राज्य में तेंदूपत्ता संग्राहकों से 55 सौ प्रति मानक बोरे की दर से तेंदूपत्ते की खरीदी होगी तथा उन्हें चरण पादुका :जूता—चप्पल: दिया जाएगा। साथ ही अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को 45 सौ रुपए बोनस भी दिया जाएगा।”

शाह ने कहा, ”राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर सरकार भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को ‘दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना’ के तहत 10 हजार रुपए सालाना देगी। वहीं केंद्र की ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपए के साथ जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपए अतिरिक्त कुल 10 लाख रुपए दिया जाएगा।”

“गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में पांच नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे, राज्य में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पारदर्शिता बरती जाएगी तथा सुनिश्चित किया जाएगा कि पांच वर्ष में इसमें कोई घोटाला ना हो। साथ ही भर्ती घोटाले की जांच की जाएगी।”

उन्होंने कहा, ”राज्य में ‘छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना’ की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत युवाओं को उद्योग के लिए 50 फीसदी सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। राज्य में इनोवेशन हब बनाया जाएगा जिससे छह लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे।”

“राज्य में ‘रानी दुर्गावती योजना’ के तहत बालिकाओं के जन्म पर डेढ़ लाख रुपए का प्रमाण पत्र मिलेगा तथा व्यस्क होने पर उसे पैसे दिए जाएंगे। राज्य में सरकार बनने पर गरीब परिवार की महिलाओं को पांच सौ रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा।”

राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर शाह ने कॉलेज छात्राओं को मासिक ट्रेवल अलाउंस देने तथा हर संभाग में एम्स की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस और आईआईटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बनाए जाने की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि राज्य में शक्तिपीठ योजना लागू की जाएगी और छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को रामलला के दर्शन कराने के लिए ‘रामलला दर्शन योजना’ की शुरुआत की जाएगी। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान सात और 17 नवंबर को दो चरणों में होगा।

First Published - November 3, 2023 | 7:42 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट