facebookmetapixel
PM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलानसरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की योजना बनाईBSNL का मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पार, पिछले वित्त वर्ष से ₹2,300 करोड़ ज्यादा: ज्योतिरादित्य सिंधियाSC ने JSW स्टील की ₹19,700 करोड़ की समाधान योजना को दी मंजूरी, हजारों नौकरियों को मिला सहारावित्त मंत्रालय की मासिक समीक्षा में कहा: सुधार और बुनियादी ढांचा विकास से अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तारसोना-सेंसेक्स अनुपात पहुंचा दशक के उच्चतम स्तर पर, निवेशकों के लिए गोल्ड बना सबसे सुरक्षित और दमदार विकल्पदलितों की नई पार्टी का संदेश: शिक्षा और विदेश अवसरों से नई राजनीतिक दिशा तय करने की तैयारीEditorial: समुद्री महत्त्वाकांक्षाएं – नई नीति से क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती हैयूरोपीय संघ पूर्व की ओर देख रहा है: भारत-ईयू एफटीए पूरा करने का माकूल समयबाजार में 7 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट, ट्रंप टैरिफ से आईटी-फार्मा शेयर पस्त

Windfall Tax : डीजल और ATF पर विंडफॉल टैक्स में हुई कटौती, नई दरें 4 मार्च से होंगी लागू

Last Updated- March 04, 2023 | 1:22 PM IST
Crude Oil

सरकार ने डीजल के निर्यात पर विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स घटाकर सबसे कम 0.50 रुपये प्रति लीटर और जेट फ्यूल (ATF) पर शून्य कर दिया है, जबकि घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर शुल्क में मामूली वृद्धि कर दी गई है। एक आधिकारिक आदेश में इसकी जानकारी दी गई।

3 मार्च को जारी आदेश में कहा गया है कि तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) जैसी कंपनियों द्वारा उत्पादित कच्चे तेल पर शुल्क 4,350 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 4,400 रुपये प्रति टन कर दी गई है।

सरकार ने डीजल के निर्यात पर टैक्स को 2.5 रुपये से घटाकर 0.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। इसी तरह ATF के विदेशी शिपमेंट पर टैक्स 1.50 रुपये प्रति लीटर से घटाकर शून्य कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि टैक्स की नई दरें 4 मार्च से प्रभावी होंगी।

एक पखवाड़े में दरों में यह दूसरी कटौती है। इससे पहले 16 फरवरी को दरों में कटौती की गई थी। डीजल और ATF पर निर्यात शुल्क पिछले साल जुलाई में कर लागू किए जाने के बाद से सबसे कम है। पिछले दो हफ्तों में तेल की औसत कीमतों के आधार पर हर पखवाड़े में कर दरों की समीक्षा की जाती है।

First Published - March 4, 2023 | 1:22 PM IST

संबंधित पोस्ट