योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने भारतीय रिजर्व बैंक के कड़े मौद्रिक प्रावधानों का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा, ‘रिजर्व बैंक ने वही किया, जो केंद्रीय बैंक को महंगाई पर काबू पाने के लिए करना चाहिए। मौद्रिक नीति को कड़ा करना उचित कदम है।’ उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अब तक उठाए गए वित्तीय कदमों से महंगाई को काबू में करने में मदद मिलेगी। साथ ही मानसून के सामान्य रहने की उम्मीद है, जिससे गेहूं की पैदावार बढ़ेगी।
यह पूछे जाने पर कि रिजर्व बैंक के इस कदम से ब्याज दरें प्रभावित होंगी, उन्होंने कहा कि अनियंत्रित महंगाई, ब्याज दरों से कहीं बड़ा मुद्दा है। अगर इन कदमों से महंगाई पर लगाम लगती है, तो प्रभाव सकारात्मक रहेगा और इसका कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई को रोकना है। उसके लिए हर तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में रिजर्व बैंक का यह कदम भी शामिल है।