facebookmetapixel
Bihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टर

महंगाई दर के लक्ष्य में न हो बदलाव

Last Updated- December 12, 2022 | 10:33 AM IST

अर्थशास्त्रियों ने सरकार से कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति के लिए उपभोक्ता मूल्य महंगाई दर की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया जाना चाहिए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बजट पूर्व बातचीत में अर्थशास्त्रियों ने सरकार से कहा कि महंगाई दर को 2 से 6 प्रतिशत की सीमा में बनाए रखने का लक्ष्य बरकरार रखा जाना चाहिए।
महंगाई दर 2 से 6 प्रतिशत के बीच रखने का लक्ष्य इस वित्त वर्ष के अंत तक वैध है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर मार्च को छोड़कर चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक 6 प्रतिशत से नीचे नहीं आया है।
आरबीआई ऐक्ट के मुताबिक अगर महंगाई दर तय सीमा को तोड़ती है तो केंद्रीय बैंक सरकार को एक रिपोर्ट भेजता है, जिसमें लक्ष्य हासिल न कर पाने की वजह, इसके लिए प्रस्तावित कदमों और अनुमाति अवधि बतानी होती है, जिसमें महंगाई दर लक्षित सीमा में आ जाएगी।
बहरहाल रिजर्व बैंक की एमपीसी ने अप्रैल और मई महीने की महंगाई दर के आंकड़ों पर विचार नहीं किया, क्योंकि वे पूर्ण नहीं थे, जिससे वह सरकार को रिपोर्ट देने से बच गई।
तमाम तिमाहियों में महंगाई के लक्ष्य में ढील देने को कहा जाता है, जब आर्थिक वृद्धि चिंता के केंद्र में होती है। चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाही में आर्थिक वृद्धि संकुचित हुई है, जिसकी वजह से तकनीकी रूप से अर्थव्यवस्था मंदी में चली गई है।
अर्थशास्त्रियों ने आगे गरीबों को और नकदी देने की वकालत की है, जिससे कि अर्थव्यवस्था में मांग का सृजन हो सके।
कुछ अर्थशास्त्री चाहते हैं कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अमूल की तर्ज पर सहकारी मॉडल अपनाया जाए। उन्होंने दबावग्रस्त ऋण में बदलने वाले बैंक ऋणों का जल्दी पता लगाने की मांग की।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि वित्तीय समेकन और ऋण-जीडीपी अनुपात के लिए सरकार को नए प्रारूप के साथ सामने आना चाहिए।
वित्त मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक आगामी बजट के लिए 14 दिसंबर से 23 दिसंबर तक हुई पांच बैठकों में नौ साझेदार समूहों के 170 से अधिक आमंत्रित प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
साझेदार समूहों ने विभिन्न विषयों पर कई सुझाव दिए हैं जिसमें राजकोषीय नीति, कराधान, बॉन्ड बाजार, बीमा, बुनियादी ढांचे पर खर्च, स्वास्थ्य और शिक्षा बजट, सामाजिक सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दे शामिल हैं।

First Published - December 23, 2020 | 11:46 PM IST

संबंधित पोस्ट