facebookmetapixel
Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहाUrban Company IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 103 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइबअगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज

शहर के मुकाबले गांव दे रहा है ज्यादा हाथों को काम

Last Updated- December 07, 2022 | 4:44 AM IST

भले ही नौकरी की तलाश में गांव छोड़कर शहरों की ओर रुख करने का रिवाज रहा हो लेकिन एक रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले कुछ सालों में रोजगार उपलब्ध कराने के मामले में गांव शहरों से आगे रहे हैं।


हालांकि, वर्ष 1998-2005 के बीच कृषि से जुड़े कामों में गिरावट दर्ज की गयी है। हालांकि इस दौरान ग्रामीण इलाकों में लोगों को अधिक रोजगार मिला है। इसका खुलासा पांचवी आर्थिक जनगणना, 2005 में किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 98 से लेकर 2005 के दौरान कुल 4.18 करोड़ प्रतिष्ठान खोले गए। इनमें से 2.55 करोड़ प्रतिष्ठान ग्रामीण इलाकों में खुले वही शहरी इलाकों में 1.62 करोड़ प्रतिष्ठानों की स्थापना की गयी। इस कारण इन सात सालों के दौरान ग्रामीण इलाकों के रोजगार की दरों में शहरों के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

रोजगार में कुल बढ़ोतरी 2.78 फीसदी रही। इनमें ग्रामीण इलाकों में 3.88 फीसदी की दर से बढ़ोतरी हुई तो शहर में मात्र 1.70 फीसदी की दर से। रिपोर्ट के मुताबिक गैर कृषि कामों से 3.57 करोड़ लोग जुड़े नजर आए तो खेती के कामों में मात्र 60.8 लाख लोगों की सहभागिता नजर आयी।

विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठानों के पंजीयन में इस दौरान 4.69 फीसदी की दर से विकास हुआ। ग्रामीण इलाकों में यह दर 5.7 फीसदी रही तो शहरी इलाकों में 3.69 फीसदी। 1998 में कुल प्रतिष्ठानों की संख्या 3.03 करोड़ थी। 2005 में यह बढ़कर 4.18 करोड़ हो गयी। कृषि से जुड़े कामों में पशुपालन लोगों का सबसे पसंदीदा काम पाया गया। गैर कृषि कामों में सबसे अधिक 41.8 फीसदी की दर से रिटेल प्रतिष्ठानों की स्थापना हुई।

इस मामले में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र का योगदान 23.3 फीसदी देखा गया। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 98-2005 के दौरान कुल 10.09 करोड़ रोजगार का सृजन हुआ। 25.25 फीसदी की दर से सबसे अधिक रोजगार का सृजन मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में हुआ।

सात सालों के दौरान इस क्षेत्र में 2.55 लाख लोगों को रोजगार मिला तो  रिटेल के क्षेत्र में कुल 2.51 करोड़ लोगों को नौकरी दी गयी। 92 लाख लोग पशुपालन से जुड़े काम में पाए गए। रिपोर्ट के मुताबिक इन सात सालों के दौरान सबसे अधिक प्रतिष्ठानों की स्थापना मिजोरम में हुई। यहां इसकी दर 9.71 रही।

First Published - June 10, 2008 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट