facebookmetapixel
SBI से लेकर BoB तक, 444-दिन की स्पेशल FD लेने पर कौन सा बैंक देगा सबसे ज्यादा ब्याज?20% नीचे मिल रहा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, 30% मिल सकता है रिटर्नTop Conviction Ideas: Hindalco, APL Apollo Tubes को खरीदने की सलाह, 19% तक रिटर्न की संभावनाDigital Life Certificate: सिर्फ एक सेल्फी में पूरा होगा काम, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अब मिनटों में; जानें कैसेदिसंबर 2026 तक 1,07,000 पहुंच सकता है सेंसेक्स, मॉर्गन स्टेनली का बुल-केस अनुमान; लेकिन ये हैं बड़े खतरे₹2 लाख करोड़ आ सकते हैं भारत में! ब्लूमबर्ग जल्द कर सकता है बड़ा ऐलानDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण आपातकाल, AQI 600 पार; GRAP स्टेज 4 से कड़े नियम लागूअगर आपने SBI YONO ऐप में आधार अपडेट नहीं किया तो क्या होगा? जानें पूरी सच्चाईEmmvee Photovoltaic IPO की फ्लैट लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन; शेयर ₹217 पर लिस्ट₹20 लाख की कारें धड़ाधड़ बिक रही हैं… भारतीय कर रहे धुआंधार खरीदारी, क्या है वजह?

सरकार ने कोविड के व्यवधान को माना आपूर्ति संबंधी बाधा

Last Updated- December 11, 2022 | 9:30 PM IST

आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि महामारी के दौरान मांग बढ़ाने के लिए सरकार ने आपूर्ति को लेकर सुधार के कदम उठाए हैं, जिससे देश की अर्थव्यवस्था में लचीलापन और पलटाव आ सके।
इसमें सरकार की ओर से आपूर्ति की दिशा में उठाए गए कदमों का बचाव किया गया है, जो महामारी के दौरान नीतिगत प्रतिक्रिया के रूप में केंद्र ने उठाए थे। समीक्षा में कहा गया है कि यह गलत विचार है कि महामारी के कारण व्यवधान से मांग को झटका लगा है। समीक्षा में कहा गया है, ‘भारत की प्रतिक्रिया आपूर्ति क्षेत्र में सुधार को लेकर रही, न कि पूरी तरह से मांग के प्रबंधन पर निर्भरता रही। सरकार ने आक्रामक रूप से आपूर्ति सुधार के कदम उठाए, जिससे अर्थव्यवस्था लंबे समय के हिसाब से विकास की राह के लिए तैयार हो सके।’
समीक्षा में कहा गया है कि आपूर्ति को लेकर सुधारों की रणनीति की दो प्रमुख अवधारणा लचीलापन और पलटाव है। लचीलेपन और नवोन्मेष के माध्यम से कोविड के बाद की दुनिया की अनिश्चितता से निपटने की कवायद की गई है, जिसमें विनियमन, प्रक्रिया संबंधी सुधार, निजीकरण, उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन आदि शामिल हैं। पलटाव में हाउसिंग, जलापूर्ति, रसोई गैस और शौचालय जैसे सामाजिक बुनियादी ढांचे के काम और आत्म निर्भर भारत की नीतियां शामिल हैं।
आर्थिक समीक्षा में कहा गया है, ‘कोविड के बाद की दुनिया कई चीजों से प्रभावित होगी, जिनमें तकनीक में बदलाव, ग्राहकों के व्यवहार, भू-राजनीतिक व जलवायु परिवर्तन संबंधी बदलाव आदि शामिल हैं। इसलिए कोविड के बाद की अर्थव्यवस्था महज फिर से महंगाई और कोविड के पहले वाली अर्थव्यवस्था नहीं होगी। ऐसे में सिर्फ मांग संबंधी कदम समाधान नहीं हैं।’ महामारी से उपजे व्यवधान से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं। शुरुआती महीनों में इसमेंं उन लोगों को खाद्यान्न पहुंचाना शामिल रहा, जिनकी आमदनी चली गई। साथ ही भारत की छोटी फर्मों को मदद पहुंचाई गई। उसके बाद दीर्घावधि के हिसाब से आपूर्ति संबंधी कदम उठाए गए, जिसमें उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना, संपत्ति का मुद्रीकरण, उदारीकृत एफडीआई मानक और सार्वजनिक खरीद नीति शामिल है।

First Published - January 31, 2022 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट