facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

ऑनलाइन गेम्स में जीते रुपयों पर भी देना होगा टैक्स

Last Updated- December 11, 2022 | 4:17 PM IST

गेमिंग इंडस्ट्री की टैक्स चोरी अब IT डिपार्टमेंट के रडार पर आ गई है। CBDT यानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने ऑनलाइन गेम विजेताओं से अपडेटेड इनकम टैक्स (ITR-U) फाइल करने को कहा है। डिपार्टमेंट ने उन्हें ऑनलाइन गेम से होने वाली आय के बारे में विवरण देकर उसपर बनने वाले टैक्स को भरना जरूरी है। 

द फाइनेंशियल एक्सप्रेस (FE) की एक रिपोर्ट के अनुसार, CBDT अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने एक गेमिंग पोर्टल का हवाला देते हुए बताया कि इस पोर्टल ने पिछले तीन सालों में 58,000 करोड़ रुपये, यूजर्स को जीत की राशि के रूप में  बांटे हैं। इस पोर्टल के 8 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं।
 
विभाग ने आगे कहा कि विजेताओं को बिना किसी छूट के जीत की राशि का 30 फीसदी टैक्स और ब्याज का भुगतान करना होगा। इसके अलावा उन्हें टैक्स और देय ब्याज पर भी 25 से 30 प्रतिशत का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
 
यदि विजेता समय सीमा तक टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं तो उन्हें भारी पेनल्टी चुकानी पड़ सकती है। ITR-U दाखिल करने की अंतिम तिथि आम तौर पर उसी वर्ष की समाप्ति के 24 महीने बाद तक होती है। जैसे FY22 के लिए, ITR-U दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2024 है।
 
15 फरवरी को CBDT ने एक गेमिंग पोर्टल चलाने वाले एर बिजनेस ग्रुप पर छापा मारा था। उन्होंने मुंबई, दिल्ली, जयपुर, पुणे, कोलकाता और सूरत में फैले इस समूह के 29 स्थानों को सीज किया। 

First Published - August 26, 2022 | 1:35 PM IST

संबंधित पोस्ट