facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

नेट डायरेक्ट कलेक्शन में जोरदार इजाफा, 19.54 प्रतिशत बढ़कर 5.74 लाख करोड़ रुपये पर पंहुचा

कुल टैक्स कलेक्शन में 1.14 लाख करोड़ रुपये का कॉर्पोरेशन इनकम टैक्स (CIT) और 34,470 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर (PIT) शामिल है।

Last Updated- July 13, 2024 | 11:33 AM IST
Net direct tax collection rises 7%

Tax Collection: चालू वित्त वर्ष में अब तक नेट डायरेक्ट कलेक्शन 19.54 प्रतिशत बढ़कर 5.74 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। कॉरपोरेट कंपनियों की तरफ से अधिक एडवांस टैक्स के भुगतान के कारण इसमें वृद्धि हुई है।

अग्रिम कर की पहली किस्त (15 जून तक) 27.34 प्रतिशत बढ़कर 1.48 लाख करोड़ रुपये हो गई। इसमें 1.14 लाख करोड़ रुपये का कॉर्पोरेशन इनकम टैक्स (CIT) और 34,470 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर (PIT) शामिल है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 11 जुलाई, 2024 तक 5,74,357 करोड़ रुपये के नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 2,10,274 करोड़ रुपये का सीआईटी और 3,46,036 करोड़ रुपये का पीआईटी शामिल है। वहीं, सिक्योरिटीज ट्रांसकेशन टैक्स (STT) ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 16,634 करोड़ रुपये का योगदान दिया।

बता दें कि पिछले साल इसी अवधि में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 4,80,458 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 में 11 जुलाई तक 70,902 करोड़ रुपये के रिफंड भी जारी किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान जारी किए गए रिफंड से 64.4 प्रतिशत अधिक है।

अप्रैल-जुलाई 11 के दौरान डायरेक्ट टैक्स का ग्रॉस कलेक्शन (रिफंड के लिए एडजस्मेंट से पहले) एक साल पहले की अवधि में 5.23 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 6.45 लाख करोड़ रुपये रहा, जो 23.24 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

First Published - July 13, 2024 | 11:33 AM IST

संबंधित पोस्ट