facebookmetapixel
OpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्सJioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरूएक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्सS&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौतीनवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी एयर इंडिया की नई उड़ानें, जल्द बढ़ेंगे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनGST 2.0: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस में बड़ा झटका या बड़ा मौका? जानें ब्रोकरेज ने क्या बतायाAI एजेंट बनकर आता है सूट में, और कराएगा आपके लोन की वसूली – देखिए कैसेसोना अभी और दिखाएगा तेजी! जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा- $6,600 तक जाएगा भावतेजी से गिरा Smallcap स्टॉक अब दे सकता है तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; कहा- ₹400 तक जाएगा भाव

शुल्क से राहत की उम्मीद से मिली रुपये को मजबूती 

डॉलर के मुकाबले रुपया 85.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि इसके पहले 86.04 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।  

Last Updated- April 15, 2025 | 11:00 PM IST
No threat to the dollar डॉलर को खतरा नहीं

मंगलवार को रुपया मजबूत होकर 86 रुपये प्रति डॉलर से नीचे पहुंच गया। यह डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत होकर बंद हुआ। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा शुल्क में राहत दिए जाने की उम्मीद से रुपये में मजबूती आई है। आखिर में डॉलर के मुकाबले रुपया 85.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि इसके पहले 86.04 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।  

डॉलर सूचकांक 99.70 के निचले स्तर पर रहा, जबकि इसके पहले 99.75 पर बंद हुआ था। इससे 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती का पता चलता है। 

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होकर 85.59 पर आ गया, लेकिन संभवतः डॉलर की खरीदारी के माध्यम से रिजर्व बैंक ने हस्तक्षेप किया, जिससे स्थिति बदली।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी में ट्रेजरी हेड और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘रुपया आज फिर मजबूत हुआ क्योंकि डॉलर सूचकांक 100 के नीचे था और डॉलर की आवक, इसकी निकासी की तुलना में ज्यादा रही। ऐसा लगता है कि रिजर्व बैंक ने 85.56 के स्तर पर हस्तक्षेप किया और यह गिरकर 85.85 पर पहुंच गया और आखिर में 85.77 पर बंद हुआ। डॉलर में गिरावट के साथ ही रुपया 84.50 से 86.50 के व्यापक दायरे में मजबूत रहने वाला है। रिजर्व बैंक अपना भंडार बढ़ाने की कवायद कर सकता है।’

उधर सरकार के बॉन्ड की यील्ड 40 माह के निचले स्तर पर यानी 17 दिसंबर, 2021 के स्तर पर पहुंच गई। डीलरों ने कहा कि रिजर्व बैंक ने दीर्घावधि के हिसाब से व्यवस्था में नकदी डालने की घोषणा की है, जिसका असर पड़ा। बेंचमार्क यील्ड 6.41 प्रतिशत पर बंद हुई, जबकि इसके पहले 6.44 प्रतिशत पर बंद हुई थी। 

एक सरकारी बैंक से जुड़े डीलर ने कहा, ‘नकदी डालने में सक्रियता बाजार के लिए सकारात्मक संकेत है। रिजर्व बैंक वही कर रहा है, जो उसने वादा किया था।’ उन्होंने कहा, ‘हम जून के अंत तक 6.25 प्रतिशत (बेंचमार्क बॉन्ड पर यील्ड) के अनुमान पर कायम हैं।’

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 40,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदने के लिए 17 अप्रैल को ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमए) संचालित करने की घोषणा की थी। यह पहले घोषित 80,000 करोड़ रुपये के एमओएम प्रोग्राम के अतिरिक्त है।

First Published - April 15, 2025 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट