अर्थव्यवस्था

Road Transport: सड़क मार्ग से ढुलाई करने वालों का राजस्व 9-11% बढ़ सकता है, घरेलू मांग में सुधार

2025 में सड़क माल ढुलाई में वृद्धि खनन, औद्योगिक उत्पादन, बुनियादी ढांचे और इंजीनियरिंग सामान से संचालित होगी।

Published by
ध्रुवाक्ष साहा   
Last Updated- May 23, 2024 | 11:06 PM IST

सुस्त निर्यात के बावजूद सड़क मार्ग से ढुलाई करने वाले फ्लीट ऑपरेटरों का राजस्व वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 9 से 11 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने कहा कि बेहतर घरेलू मांग के कारण इसे समर्थन मिला है।

रेटिंग एजेंसी ने गुरुवार को कहा, ‘ऑपरेटरों की ओर से कर्ज की मांग मजबूत बनी रह सकती है, क्योंकि वे फ्लीट के विस्तार पर पूंजीगत व्यय कर सकते हैं। यह पिछले 3 वित्त वर्ष में मजबूत रहा है, हालांकि ड्राइवरों के केबिन को वातानुकूलित करने को लेकर दिशानिर्देश अगले वित्त वर्ष से लागू होंगे।’

एजेंसी को उम्मीद है कि चल रहे वित्त वर्ष में फ्लीट ऑपरेटरों का परिचालन मुनाफा 75 से 100 आधार अंक बढ़ेगा। सड़क से माल ढुलाई में 2025 में वृद्धि मात्रा केंद्रित क्षेत्रों जैसे खनन, औद्योगिक उत्पादन, बुनियादी ढांचे व इंजीनियरिंग के सामान से संचालित होगी।

इसकी वजह से क्रिसिल ने फ्लीट के उपयोग में सुधार करके इसे चालू वित्त वर्ष के लिए 85 प्रतिशत से ऊपर कर दिया है, जो पिछले वित्त वर्ष में 82-83 प्रतिशत था। भूराजनीतिक अनिश्चितताओं, ब्याज दरों में बदलाव या घरेलू ईंधन की कीमत में तेज वृद्धि की संभावनाओं के बीच क्रिसिल ने यह अनुमान लगाया है।

First Published : May 23, 2024 | 10:10 PM IST